भारत-श्रीलंका मैच में बाधा पहुंचाने वाला निकला ठग
Advertisement

भारत-श्रीलंका मैच में बाधा पहुंचाने वाला निकला ठग

पिछले महीने आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के दौरान मैदान में उतरकर खेल को बाधित करने वाले व्यक्ति के खिलाफ ठगी के मामले में अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

कोलंबो : पिछले महीने आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के दौरान मैदान में उतरकर खेल को बाधित करने वाले व्यक्ति के खिलाफ ठगी के मामले में अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
कोलंबो की एक अदालत ने योगेश्वरन मनिवनन नामक व्यक्ति के खिलाफ 2,30,000 डॉलर की ठगी करने के मामले में वारंट जारी किया। इसने नौ महीने के दौरान एटीएम में जालसाजी करके ये ठगी की। यह व्यक्ति लिट्टे के प्रति सहानुभूति रखता है।
पुलिस ने अदालत को बताया कि बैंक एटीएम के सीसीटीवी और कार्डिफ में सेमीफाइनल मैच की वीडियो फुटेज की मिलान के बाद इस व्यक्ति की शिनाख्त हुई। (एजेंसी)

Trending news