IPL स्पॉट फिक्सिंग : बीसीसीआई की बैठक आज
Advertisement

IPL स्पॉट फिक्सिंग : बीसीसीआई की बैठक आज

बीसीसीआई की अनुशासन समिति की शुक्रवार को वाली बैठक में स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में शामिल खिलाड़ियों के भविष्य पर फैसला किया जायेगा ।

नई दिल्ली : बीसीसीआई की अनुशासन समिति की शुक्रवार को वाली बैठक में स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में शामिल खिलाड़ियों के भविष्य पर फैसला किया जायेगा । इसमें भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई के प्रमुख रवि सवानी की रिपोर्ट पर बात की जायेगी ।
सवानी समिति ने इस साल आईपीएल में राजस्थान रायल्स के तीन खिलाड़ियों के स्पाट फिक्सिंग में लिप्त होने के आरोपों की जांच की ।
दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद जेल की सजा काट चुके ये खिलाड़ी एस श्रीसंत, अजित चंदीला और अंकित चव्हाण हैं । इन तीनों ने राजस्थान रायल्स के लिये खेला लेकिन स्पाट फिक्सिंग प्रकरण के बाद इनके अनुबंध रद्द कर दिये गए ।
बीसीसीआई की अनुशासन समिति अब सवानी की रिपोर्ट पर गौर करेगी । समिति के सदस्यों में बोर्ड उपाध्यक्ष अरूण जेटली और निरंजन शाह हैं ।
सवानी ने पिछले महीने कोलकाता में बोर्ड की कार्यसमिति की बैठक के दौरान रिपोर्ट दे दी थी । रिपोर्ट पर गौर करने के बाद अनुशासन समिति 29 सितंबर को बोर्ड की सालाना आम बैठक में इसके निष्कर्ष को रखेगी ।
सवानी ने पहले अंतरिम रिपोर्ट दी थी जिसे बोर्ड ने रोक दिया था क्योकि उन्होंने चंदीला से बात नहीं की थी । चंदीला को छह अगस्त को दो दिन के लिये जमानत मिल गई ताकि वह अपने दिवंगत भाई का अंतिम संस्कार कर सके । (एजेंसी)

Trending news