'राष्ट्रपति को मेमोगेट से जोड़ना बकवास'
Advertisement

'राष्ट्रपति को मेमोगेट से जोड़ना बकवास'

पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा है कि विवादास्पद मेमोगेट को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से जोड़ना बकवास है।

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा है कि विवादास्पद मेमोगेट को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से जोड़ना बकवास है। हालांकि जब बीबीसी ने उनसे पूछा गया कि क्या मेमोगेट विवाद से नागरिक सरकार की ताकत पर सवाल खड़े हो रहे हैं और यह धारणा बन रही है कि सेना सत्ता में अपना स्तर बढ़ा रही है तो उन्होंने माना, ‘दुर्भाग्य से ऐसा है। मैं इस बात से इनकार नहीं करती।

 

एक दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है इस जैसे हास्यास्पद चीज से और सवाल उठ सकते हैं।’ अमेरिका में पाकिस्तान के दूत हुसैन हक्कानी को इस गोपनीय मेमो के विवाद में नाम आने के बाद अपने पद से हटना पड़ा था। पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी व्यापारी मंसूर जियाज ने अमेरिकी सेना को यह मेमो सौंपा था जिसमें ओसामा को लेकर की गई अमेरिकी कार्रवाई के बाद की स्थिति में सेना के संभावित तख्तापलट को रोकने के लिए अमेरिका से मदद मांगी गई थी। जियाज ने इस कथित मेमो को सार्वजनिक कर दिया था। (एजेंसी)

Trending news