सुनवाई के बगैर मुझे दी गई सजा : कुणाल घोष
Advertisement

सुनवाई के बगैर मुझे दी गई सजा : कुणाल घोष

तृणमूल के निलंबित राज्य सभा सांसद कुणाल घोष ने शनिवार को कहा कि उन्हें `बिना सुनवाई के सजा` दी गई है।

कोलकाता : तृणमूल के निलंबित राज्य सभा सांसद कुणाल घोष ने शनिवार को कहा कि उन्हें `बिना सुनवाई के सजा` दी गई है। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के कुछ चुने हुए नेताओं द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से दूर रखने के लिए `हड़बड़ी` में निलंबित करने का आरोप लगाया।
यह उल्लेख करते हुए कि वे अभी भी तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी का अपने नेता के रूप में सम्मान करते हैं, घोष ने कहा कि उन्हें पार्टी की ओर से अभी तक कोई कारण बताओ नोटिस भी नहीं थमाया गया है।
उन्होंने कहा, `मुझे बिना सुनवाई के ही सजा दी गई है। मुझे कारण बताओ नोटिस नहीं मिला है हालांकि मैंने मीडिया से जाना कि ऐसा कोई पत्र मुझे थमाया जाएगा।` तृणमूल नेतृत्व की घोषणा के बाद घोष ने कहा, `मुझे वास्तविक स्थिति की जानकारी नहीं है।` (एजेंसी)

Trending news