Share Market Update: ऐतिहासिक लेवल पर पहुंचा शेयर बाजार, इतनी तेजी से क्‍यों बढ़ रहा मार्केट? जान‍िए 5 बड़े कारण
Advertisement
trendingNow11763774

Share Market Update: ऐतिहासिक लेवल पर पहुंचा शेयर बाजार, इतनी तेजी से क्‍यों बढ़ रहा मार्केट? जान‍िए 5 बड़े कारण

Share Market Tips: बाजार पूंजी भी 300 लाख करोड़ के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई है. सोमवार को कारोबारी की शुरुआत में ही सेंसेक्‍स 65000 के पार चला गया. दूसरी तरफ न‍िफ्टी ने 19,246.50 से शुरुआत की और इसने भी कुछ देर बाद 19,318 का ऑल टाइम हाई बनाया.

Share Market Update: ऐतिहासिक लेवल पर पहुंचा शेयर बाजार, इतनी तेजी से क्‍यों बढ़ रहा मार्केट? जान‍िए 5 बड़े कारण

Sensex Update: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार चौथे द‍िन तेजी देखी गई. इसके साथ ही सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी लगातार तीसरे द‍िन ऐत‍िहास‍िक लेवल पर पहुंच गए. सोमवार को यह पहला मौका है जब सेंसेक्‍स ने 65000 के लेवल को पार कर ल‍िया. सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक, अब तक के हाई लेवल पर चल रहे हैं. बाजार पूंजी भी 300 लाख करोड़ के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई है. सोमवार को कारोबारी की शुरुआत में ही सेंसेक्‍स 65000 के पार चला गया. दूसरी तरफ न‍िफ्टी ने 19,246.50 से शुरुआत की और इसने भी कुछ देर बाद 19,318 का ऑल टाइम हाई बनाया. आइए जानते हैं शेयर बाजार में तेजी का कारण-

र‍िकॉर्ड व‍िदेशी न‍िवेश

भारतीय शेयर बाजार में लगातार व‍िदेशी न‍िवेश आ रहा है. घरेलू बाजार के मजबूत आंकड़ों से भी स्‍टॉक मार्केट को बूम म‍िल रहा है. शेयर बाजार के आंकड़ें देखें तो अगस्त, 2022 के बाद जून 2023 में सबसे ज्यादा 47,148 करोड़ का विदेशी निवेश हुआ है. इस कारण से बाजार में जबरदस्‍त तेजी देखी जा रही है.

कम हुई मंदी की च‍िंता
अमेर‍िका के मजबूत आंकड़ों से मंदी की च‍िंता कम हुई है. इससे वैश्‍व‍िक बाजार के साथ ही घरेलू बाजार में भी मजबूती देखी जा रही है. अमेर‍िकी फेड र‍िजर्व की तरफ से ब्‍याज दर में भी क‍िसी प्रकार का बदलाव नहीं करने का संकेत द‍िया गया है.

र‍िकॉर्ड लेवल पर GST कलेक्शन
जीएसटी कलेक्‍शन जून में बढ़कर र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. इससे अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूती म‍िली है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की तरफ से जारी जून 2023 के जीएसटी आंकड़ों के अनुसार जून 2023 में जीएसटी से सरकार को 1.61 लाख करोड़ रुपये मिले. यह सालभर पहले के मुकाबले 12 प्रत‍िशत ज्‍यादा है. इससे पहले मई में भी जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) में 12 प्रत‍िशत का इजाफा हुआ था.

कच्चे तेल की कीमत में नरमी
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल में लंबे समय से ग‍िरावट का रुख देखा जा रहा है. क्रूड के न‍िचले स्‍तर पर जाने से घरेलू बाजार में भी पेट्रोल-डीजल के रेट एक साल से लंबे समय से बदले नहीं हैं. सोमवार को डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड ग‍िरकर 70.57 डॉलर प्रत‍ि बैरल और ब्रेंट क्रूड 75.37 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया. तेल की कीमत में ग‍िरावट से भी बाजार को मजबूती म‍िल रही है.

डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए में मजबूती
अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 33 पैसे उछलकर 81.77 प्रति डॉलर पर रहा. एफडीआई के पूंजी प्रवाह जारी रहने और घरेलू शेयर बाजार में मजबूत रुख से रुपये को समर्थन मिला. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले घरेलू रुपया 82.01 पर खुला और बाद में मजबूत होकर 81.77 तक पहुंच गया. यह पिछले बंद भाव के मुकाबले 33 पैसे की तेजी है.

Trending news