Rose Water: चेहरे पर लगाना चाहिए शुद्ध गुलाब जल, जानें घर पर बनाने का आसान तरीका
Advertisement

Rose Water: चेहरे पर लगाना चाहिए शुद्ध गुलाब जल, जानें घर पर बनाने का आसान तरीका

गुलाब जल का इस्तेमाल त्वचा, बालों और आंखों के लिए काफी फायदेमंद है. जानें घर पर शुद्ध गुलाब जल बनाने का तरीका...

सांकेतिक तस्वीर

सौंदर्य उपायों में गुलाब जल कई वर्षों से इस्तेमाल किया जा रहा है. क्योंकि, यह त्वचा को साफ करने के साथ-साथ कई समस्याओं से छुटकारा भी दिलाता है. लेकिन बाजार में मिलने वाला गुलाब जल शुद्ध नहीं होता है. इसलिए आप घर पर ही आसान तरीके से गुलाब जल बना सकते हैं और इसके फायदे प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Glowing Skin: मॉर्निंग में रोजाना करने चाहिए ये 4 काम, लौट आएगी त्वचा की चमक, हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज

घर पर शुद्ध गुलाब जल बनाने का तरीका (How to make Rose water at home)
सामग्री

  • गुलाब की पत्तियां
  • साफ पानी

गुलाब जल बनाने का तरीका

  1. आपको गुलाब की पत्तियों को गुनगुने पानी से साफ करना है. ताकि गुलाब की पत्तियों पर किसी तरह की गंदगी ना रहे.
  2. इसके बाद गुलाब की सारी पत्तियों को एक बर्तन में डाल दें.
  3. इस बर्तन में साफ पानी भर दें. बर्तन में पानी की मात्रा इतनी रखें कि गुलाब की सारी पत्तियां बस आसानी से डूब जाएं. ज्यादा पानी ना भरें, वरना डाइल्यूट गुलाब जल मिलेगा.
  4. अब बर्तन को 25 से 30 मिनट तक धीमी आंच पर रख दें. ध्यान रहे कि पानी को उबालना नहीं है. बस पकाना है.
  5. 25-30 मिनट के भीतर पानी में गुलाब की पत्तियों का रंग दिखने लगेगा और पत्तियां पानी के ऊपर आने लगेंगी.
  6. अब बर्तन को आंच से उतारकर पानी छान लें और गुलाब की पत्तियों को फेंक दें. आपका शुद्ध गुलाब जल तैयार है.

ये भी पढ़ें: Long Hair Tips: बालों को लंबा और मजबूत बनाते हैं चावल और मेथी, जानें नुस्खा बनाने का तरीका

शुद्ध गुलाब जल के फायदे (Benefits of Pure Rose Water)

  • गुलाब जल के नियमित इस्तेमाल से त्वचा हाइड्रेट रहती है और रंगत साफ होती है.
  • गुलाब जल आंखों को साफ करने और ठंडक पहुंचाने में भी मदद करता है.
  • सिर में गुलाब जल की मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

Trending news