चीन में धमाकों से दहल गईं 41 से ज्यादा इमारतें, दो लोगों की मौत
Advertisement

चीन में धमाकों से दहल गईं 41 से ज्यादा इमारतें, दो लोगों की मौत

इस धमाके में कम से कम 41 इमारतों के भी क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट हैं. 

सांकेतिक तस्वीर

बीजिंग: चीन के पूर्वोत्तर जिलिंग प्रांत में एक फैक्ट्री में विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए. स्थानीय सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक सरकारी दैनिक ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह धमाका दोंगफेंग काउंटी के एक गांव में स्थित तियांगचेंग मशीनरी कंपनी में शुक्रवार को हुआ. 

इस धमाके में कम से कम 41 इमारतों के भी क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट हैं. स्थानीय सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए.

fallback
सांकेतिक तस्वीर

एक अन्य दैनिक ग्लोबल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि धमाके से भीषण आग भी लग गई. राहत कार्य चल रहा है तथा मामले की जांच की जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह घटना आतंकवाद से जुड़ी नहीं है.

Trending news