Advertisement
trendingPhotos2141885
photoDetails1hindi

Aadhaar कार्ड में पता और बॉयोमेट्रिक डीटेल्स चेंज करवाने के बाद कैसे चेक करें अपडेट स्टेटस

अगर आप अपने Aadhaar कार्ड में बॉयोमेट्रिक डीटेल्स चेंज करवाते हैं तो ये डिटेल्स चेंज हुई हैं या नहीं, इस चीज को अब ऑनलाइन ही चेक किया जा सकता है. इसके लिए प्रोसेस एकदम साधारण है और आपको कुछ ही मिनटों में इसकी जानकारी भी मिल जाती है और आपको पता चल जाता है कि प्रोसेस कहां पहुंचा है. 

1/5

5. UIDAI टोल-फ्री नंबर:

आप UIDAI टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके भी अपने अपडेट अनुरोध की स्थिति की जांच कर सकते हैं.

2/5

4. आधार केंद्र:

आप नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर भी अपने अपडेट अनुरोध की स्थिति की जांच कर सकते हैं. आपको अपना आधार नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर बताना होगा.

3/5

3. आधार मोबाइल ऐप:

आधार मोबाइल ऐप डाउनलोड करें. अपना आधार नंबर और OTP डालें. "Update Request Status" पर क्लिक करें. आपको अपने अपडेट अनुरोध की स्थिति दिखाई देगी.

4/5

2. SMS:

UIDPAN <अपना आधार नंबर> <पंजीकृत मोबाइल नंबर> पर भेजें. आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमें आपके अपडेट अनुरोध की स्थिति दिखाई देगी.

5/5

1. UIDAI वेबसाइट:

https://uidai.gov.in/en/ पर जाएं. "Track Aadhaar Update Status" पर क्लिक करें. अपना आधार नंबर और कैप्चा भरें. "Send OTP" पर क्लिक करें. OTP डालें और "Submit" पर क्लिक करें. आपको अपने अपडेट अनुरोध की स्थिति दिखाई देगी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़