Advertisement
trendingPhotos2141061
photoDetails1hindi

AC और डीह्यूमिडिफायर में होता है बड़ा अंतर, हर यूजर के लिए जानना है जरूरी

गर्मियां आने पर एयर कंडीशनर के अलावा डीह्यूमिडिफायर की डिमांड भी बढ़ जाती है. हालांकि इन दोनों को आप एक ही तरह समझते हैं तो आप गलत हैं. दरअसल दोनों में एक बड़ा फर्क है जिसके बारे में आपको जानकारी होनी ही चाहिए. दरअसल एयर कंडीशनर और डीह्यूमिडिफायर को खरीदने से पहले इसका फर्क समझ लेना चाहिए नहीं तो आपके पैसे बर्बाद हो सकते हैं/  

1/5

AC डीह्यूमिडिफायर की तुलना में अधिक महंगा होता है.

2/5

AC का उपयोग गर्मियों में तापमान को कम करने के लिए किया जाता है, जबकि डीह्यूमिडिफायर का उपयोग पूरे साल हवा से नमी को हटाने के लिए किया जा सकता है. 

 

3/5

AC डीह्यूमिडिफायर की तुलना में अधिक ऊर्जा का उपयोग करता है. डीह्यूमिडिफायर कम एनर्जी कंज्यूम करता है. 

 

4/5

AC हवा को ठंडा करके ताज़ा और आरामदायक महसूस कराता है, जबकि डीह्यूमिडिफायर हवा को कम नम करके एलर्जी और फफूंदी को कम करने में मदद करता है. 

5/5

AC तापमान को कम करता है और हवा को ठंडा करता है, जबकि डीह्यूमिडिफायर हवा से नमी को हटाता है. एयर कंडीशनर भी हवा से नमी कम कर सकता है. हालांकि डीह्यूमिडिफायर ज्यादा तेजी से और ज्यादा मात्रा में नमी को कम करता है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़