Advertisement
photoDetails1hindi

देश की टॉप 7 कंपन‍ियों को एक लाख करोड़ से ज्‍यादा का नुकसान, HDFC के घटे 32661 करोड़

HDFC Market Cap: प‍िछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में भारी उठा-पटक का माहौल देखा गया. हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन गुरुवार को सेंसेक्‍स 71000 के नीचे और न‍िफ्टी 21,352 अंक पर बंद हुआ. पूरे हफ्ते में तीन द‍िन हुई ट्रेड‍िंग के दौरान टॉप 10 कंपन‍ियों में से सात का मार्केट कैप 1.16 लाख करोड़ रुपये घट गया. सबसे ज्‍यादा नुकसान एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को हुआ.

1/5

इन तीन द‍िन के दौरान बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 982.56 अंक के नुकसान में रहा. टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एसबीआई (SBI) के मार्केट कैप में गिरावट आई. आईसीआईसीआई बैंक, इंफोस‍िस और भारती एयरटेल की हैसियत बढ़ गई.

2/5

इस दौरान एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 32,661.45 करोड़ रुपये घटकर 10,90,001.31 करोड़ का रह गया. एलआईसी के मार्केट कैप में 20,682.74 करोड़ रुपये की ग‍िरावट आई और यह 5,71,337.04 करोड़ रुपये पर रह गया. टीसीएस में 19,173.43 करोड़ रुपये की ग‍िरावट देखी गई और यह 13,93,439.94 करोड़ रुपये रह गया.

3/5

एसबीआई का पूंजीकरण 16,599.77 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,46,989.47 करोड़ रुपये रह गया. आईटीसी की बाजार हैसियत 15,908.1 करोड़ रुपये घटकर 5,68,262.28 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर की 9,210.4 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,70,974.17 करोड़ रुपये रह गई.

4/5

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 18,33,737.60 करोड़ रुपये पर आ गया. दूसरी तरफ भारती एयरटेल का मार्केट कैप बढ़कर 6,52,407.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इंफोस‍िस ने 9,151.75 करोड़ रुपये जोड़े और उसका बाजार मूल्यांकन 6,93,457.65 करोड़ रुपये हो गया.

5/5

आईसीआईसीआई बैंक की मार्केट हैसियत 1,137.37 करोड़ रुपये बढ़कर 7,08,511.16 करोड़ रुपये हो गई. टॉप 10 कंपनियों की ल‍िस्‍ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले नंबर पर है. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोस‍िस, भारती एयरटेल, एलआईसी, ह‍िन्‍दुस्‍तान यूनिलीवर, आईटीसी और एसबीआई (SBI) का नंबर रहा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़