Advertisement
trendingPhotos2249847
photoDetails1hindi

IPL 2024: रियान पराग ने पहली बार आईपीएल सीजन में बनाए 500+ रन, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के इस क्लब में शामिल

IPL 2024 Riyan Parag scores 500+ runs: राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग के लिए आईपीएल 2024 शानदार रहा है. उन्होंने इस सीजन में जमकर रन बनाए है. टीम मैनेजमेंट ने उन्हें लगातार चौथे नंबर पर मौका दिया. पराग उनके भरोसे पर खरे उतरे और उन्होंने सीजन में 500 से ज्यादा रन बना दिए. पंजाब किंग्स के खिलाफ सीजन के 65वें मुकाबले में उन्होंने 48 रन बनाए. इस दौरान पराग ने 500 रन का आंकड़ा पार कर लिया.

 

टॉप-4 में रियान पराग

1/5
टॉप-4 में रियान पराग

रियान पराग इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप-4 में हैं. 13 मैचों में 531 रन के साथ वह चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 59.00 की औसत और 152.58 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. पराग के बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं. उनसे आगे सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड (533 रन), चेन्नई सुपरकिंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ (583 रन) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली (661 रन) हैं.

खास क्लब में शामिल पराग

2/5
खास क्लब में शामिल पराग

रियान पराग आईपीएल इतिहास में नंबर-4 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए एक सीजन में 500 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले ऋषभ पंत, रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल ऐसा कर चुके हैं. पराग ने इस सीजन में गजब की निरंतरता दिखाई और आलोचकों का मुंह बंद कर दिया.

ऋषभ पंत के नाम सबसे ज्यादा

3/5
ऋषभ पंत के नाम सबसे ज्यादा

आईपीएल में नंबर-4 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है. उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 579 रन बनाए थे. पंत ने तब 57.90 की औसत और 175.98 की स्ट्राइक रेट से रन बरसाए थे.

रोहित ने 2013 में किया था कमाल

4/5
रोहित ने 2013 में किया था कमाल

रोहित शर्मा ने 2013 में नंबर-4 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के लिए सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने 38.42 की औसत और 131.54 की स्ट्राइक रेट 538 रन बनाए थे. उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस पहली बार खिताब जीतने में कामयाब हुई थी.

आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने किया था धमाका

5/5
आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने किया था धमाका

ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला आईपीएल के हर सीजन में नहीं चला है, लेकिन जब चला है तो उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी है. 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए उन्होंने रनों की बारिश कर दी थी. मैक्सवेल ने नंबर-4 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 42.75 की औसत और 144.10 की स्ट्राइक रेट से 513 रन बनाए थे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़