Advertisement
trendingPhotos1785534
photoDetails1hindi

Superhit Web Series: इन वेब सीरीज की बदौलत चमकी ओटीटी की किस्मत, आज दे रहा थियेटर को भी टक्कर!

Must Watch Web Series: आज ओटीटी एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है जिसे पछाड़ने में अब थियेटर यानि बड़े पर्दे के भी पसीने छूट गए हैं. लेकिन इसके पीछे हैं वो वेब सीरीज जिन्हें लोग देखकर दीवाने हो गए हैं.

द फैमिली मैन भी है टॉप वेब सीरीज में शामिल

1/6
द फैमिली मैन भी है टॉप वेब सीरीज में शामिल

The Family Man: बेहतरीन वेब सीरीज में से एक द फैमिली मैन भी कहां किसी से कम है. मनोज बाजपेयी की ये वेब सीरीज आज भी ओटीटी की टॉप 5 सीरीज में शामिल है जिसने ओटीटी को एक पायदान और ऊपर पहुंचा दिया है.

मिर्जापुर ने ओटीटी को बनाया सुपरहिट

2/6
मिर्जापुर ने ओटीटी को बनाया सुपरहिट

Mirzapur: प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज में से एक है मिर्जापुर जिसके पहले सीजन से ही लोगों को इस कदर दीवाना बनाया कि दूसरे के बाद अब तीसरे सीजन का इंतजार भी दर्शकों को बेसब्री से है. आज अगर ओटीटी को सक्सेस मिली है तो इस वेब सीरीज का उसमें जरूर हाथ है.

देखने लायक है स्कैम 1992

3/6
देखने लायक है स्कैम 1992

Scam 1992: पॉपुलर सीरीज स्कैम 1992 एक क्राइम ड्रामा सीरीज है जिसमें 1992 में हुए स्टॉक एक्सचेंज के खुलासे को जबरदस्त अंदाज में दिखाया गया है.जिसमें प्रतीक गांधी ने लीड रोल निभाया था.

सबसे महंगी वेब सीरीज है मेड इन हेवन

4/6
सबसे महंगी वेब सीरीज है मेड इन हेवन

Made in Heaven: मेड इन हेवन ना सिर्फ सबसे पॉपुलर बल्कि ओटीटी की सबसे महंगी वेब सीरीज भी है. जिसका बजट 100 करोड़ बताया जाता है. आज भी इसके दूसरे सीजन का इंतजार बेसब्री से लोग कर रहे हैं और खबर है कि ये जल्द ही ओटीटी पर आने भी वाला है.

सेक्रेड गेम्स को भी लोगों ने भाया खूब

5/6
सेक्रेड गेम्स को भी लोगों ने भाया खूब

Sacred Games: सेक्रेड गेम्स ओटीटी की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज रही है जिसे काफी पसंद किया गया. इस सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान की एक्टिंग को आज भी खूब सराहा जाता है. जो लोगों की मोस्ट फेवरेट में शामिल है.  

स्पेशल ऑप्स की दुनिया में खो जाएंगे आप

6/6
स्पेशल ऑप्स की दुनिया में खो जाएंगे आप

Special Ops: अगर आप भी एंटी टेरेरिस्ट और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर बनी वेब सीरीज के शौकीन हैं तो स्पेशल ऑप्स देख सकते हैं. इस सीरीज को काफी पसंद किया जाता रहा है. स्पेशल ऑप्स ओटीटी की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज है.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़