Advertisement
trendingPhotos2258990
photoDetails1hindi

टू-पीस के बाद ग्रीन स्ट्रैपी टॉप में फिजी में मजे कर रहीं रकुल प्रीत, पति जैकी संग कान में फूल लगाकर शेयर की ये PHOTOS

Rakul Jackky Fiji Vacation: रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी मुंबई में वोट डालने के बाद जैसे ही फिजी (Fiji) पहुंचे तो वहां से लगातार फोटोज शेयर कर रहे हैं. सबसे पहले एक्ट्रेस ने टू पीस पहने हुए कई फोटोज शेयर कीं. वहीं अब फिजी से पति जैकी संग डिनर करते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. देखिए रकुल और जैकी की वकेशन की ये शानदार फोटोज.

स्ट्रैपी टॉप

1/6
स्ट्रैपी टॉप

इस फोटो में रकुल ने ग्रीन कलर का स्ट्रैपी टॉप पहना हुआ है. ये टॉप लो नेकलाइन का है. इस खूबसूरत से टॉप को पहनकर रकुल बिना मेकअप अपनी खूबसूरती से लोगों का दिल धड़का रही हैं. 

 

कान पर लगाया फूल

2/6
कान पर लगाया फूल

इस ग्लैमरस टॉप के साथ रकुल ने कान के ऊपर फूल लगाया हुआ है. फोटो में मुस्कुराते हुए रकुल काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं. साथ ही इस फोटो के पीछे दूर-दूर तक अंधेरा और ग्रीनरी नजर आ रही हैं. तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस ने बीच साइड डिनर किया.

 

डिफरेंट लुक

3/6
डिफरेंट लुक

अब जरा रकुल की इस फोटो को देखिए. इसमें रकुल बैकलेस लॉग मल्टीकलर की ड्रेस पहनी हुई हैं.ओपन हेयर और हाथ में बैग पकड़े रकुल का ये लुक काफी डिफरेंट हैं.

 

जैकी का अलग अंदाज

4/6
जैकी का अलग अंदाज

रकुल के अलावा जैकी ने भी कान में फूल लगाकर फोटो शेयर की है. इस फोटो में जैकी सीरियस लुक में नजर आ रहे हैं.

टशन में दिए पोज

5/6
टशन में दिए पोज

व्हाइट शॉर्ट्स, व्हाइट टी-शर्ट और पीले जूते पहने जैकी की ये फोटो रिसॉर्ट की लग रही है. जिसमें सिर पर कैप लगाकर एक्टर और प्रोड्यूसर टशन में पोज देते हुए दिखे.

 

डिनर में खाया ये

6/6
डिनर में खाया ये

अब जरा देखिए इन दोनों के डिनर की फोटो. इस फोटो में खाने की कई वैरायटीज नजर आ रही हैं. जिसे देखकर आपके मुंह में पानी जरूर आ सकता है. आपको बता दें, जैकी और रकुल शादी के बाद पहली बार कहीं घूमने गए हैं.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़