PM मोदी ने सीताराम केसरी को बताया दलि‍त, कांग्रेस ने कहा- वह ओबीसी वैश्‍य थे
Advertisement

PM मोदी ने सीताराम केसरी को बताया दलि‍त, कांग्रेस ने कहा- वह ओबीसी वैश्‍य थे

 कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने छत्तीसगढ़ में मोदी के भाषण पर एक न्यूज रिपोर्ट को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘केसरी दलित नहीं बल्कि बिहार के ओबीसी बनिया थे.’ उन्होंने कहा कि केसरी को सभी ने सम्मान दिया. 

PM मोदी ने सीताराम केसरी को बताया दलि‍त, कांग्रेस ने कहा- वह ओबीसी वैश्‍य थे

नई दिल्ली : कांग्रेस ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी को दलित बताने तथा शोषित समुदाय से आने संबंधी बयान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि केसरी दलित नहीं थे बल्कि अन्य पिछड़ा वर्ग से आते थे. कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने छत्तीसगढ़ में मोदी के भाषण पर एक न्यूज रिपोर्ट को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘केसरी दलित नहीं बल्कि बिहार के ओबीसी बनिया थे.’ उन्होंने कहा कि केसरी को सभी ने सम्मान दिया. तिवारी ने बताया, ‘‘1996-1998 के बीच उनके कानूनी मामलों में शामिल होने के नाते मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं.’

प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान दावा किया कि कांग्रेस ने सोनिया गांधी के लिए रास्ता बनाने की खातिर पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष केसरी को हटा दिया था. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी मोदी के बयान के लिए उन पर निशाना साधा.

लालू यादव के पैर में हुआ फोड़ा, डॉक्‍टरों ने कहा-सेहत और बिगड़ी

सुरजेवाला ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी,मुरली मनोहर जोशी,कलराज मिश्र और केशुभाई पटेल का नाम लिखते हुए ट्वीट किया, ‘‘नए झूठ परोसना मोदी जी की आदत बन गई है. अपने आप को देखिए और बताइए कि आपने इन कद्दावर नेताओं के साथ कैसा बर्ताव किया.’ कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने भी कहा कि दिवंगत नेता केसरी बनिया समुदाय से ताल्लुक रखते थे. input : Bhasha

Trending news