Best Agrolife: एग्रोकेमिकल प्रोडक्ट बनाने वाली इस कंपनी को दूसरी तिमाही में हुआ तगड़ा मुनाफा, आय हुई दोगुनी
Advertisement
trendingNow11417181

Best Agrolife: एग्रोकेमिकल प्रोडक्ट बनाने वाली इस कंपनी को दूसरी तिमाही में हुआ तगड़ा मुनाफा, आय हुई दोगुनी

Best Agrolife Profit: एग्रोकेमिकल उत्पादों की अग्रणी कंपनी बेस्ट एग्रोलाइफ का दूसरी तिमाही में मुनाफा पांच गुना बढ़कर 129.81 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी को 129.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है.

Best Agrolife: एग्रोकेमिकल प्रोडक्ट बनाने वाली इस कंपनी को दूसरी तिमाही में हुआ तगड़ा मुनाफा, आय हुई दोगुनी

Best Agrolife Ltd Net Profit: एग्रो केमिकल्स फर्म बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड ने सितंबर की समाप्त तिमाही में उच्च बिक्री के साथ अपने समेकित शुद्ध लाभ में पांच गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी को इस दौरान 129.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है.

एक साल पहले शुद्ध लाभ था करीब 25 करोड़ रुपये

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि एक साल पहले की समान अवधि में इसका शुद्ध लाभ 25.18 करोड़ रुपये था. कुल आय भी चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में पिछले वर्ष की इसी अवधि में 324.71 करोड़ रुपये से दोगुनी से बढ़कर 701.17 करोड़ रुपये हो गई है.

नवाचार में माहिर कंपनी

बेस्ट एग्रोलाइफ के प्रबंध निदेशक विमल अलावधी ने कहा कि नए लॉन्च किए गए उत्पादों की बिक्री अच्छी रही है. हमारे संयंत्रों ने उच्च क्षमता को हासिल किया है और हमारे पास कई क्रांतिकारी उत्पाद अभी पाइपलाइन में हैं. कंपनी की आर एंड डी टीम नए नवाचार करने में माहिर है.

पेटेंट किए हासिल

उन्होंने कहा कि हमने पिछले कुछ वर्षों में लगातार महत्वपूर्ण फॉर्मूलेशन के लिए एक या दो पेटेंट प्राप्त किए हैं और कृषि रसायन उद्योग में अपने लिए एक विशिष्ट स्थान बनाया है. कंपनी किसानों की विशिष्ट समस्याओं और जरूरतों के तहत विशेष फसल समाधान लेकर आएगी. बता दें कि बेस्ट एग्रोलाइफ एग्रोकेमिकल उत्पादों के निर्माण में लगी हुई है. कंपनी कीटनाशकों, कवकनाशी और पीजीआर (पौधे विकास नियामक) के 70 से अधिक फॉर्मूलेशन प्रदान करती है.

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news