Relationship Tips: पार्टनर का झूठ पकड़ना है बहुत आसान, इस ट्रिक से झट से उगल देगा सच
Advertisement

Relationship Tips: पार्टनर का झूठ पकड़ना है बहुत आसान, इस ट्रिक से झट से उगल देगा सच

How To Know Partners Lies: किसी भी रिश्ते में पार्टनर अपना सच छिपाने के लिए झूठ का सहारा लेता है. अगर कोई गलती हो जाए तो भी वह झूठ ही बोलकर सामने वाले को अपनी बातों में लेने की कोशिश करता है. लेकिन आप कुछ ट्रिक्स से अपने पार्टनर का झूठ पकड़ सकते हैं.   

 

Relationship Tips: पार्टनर का झूठ पकड़ना है बहुत आसान, इस ट्रिक से झट से उगल देगा सच

Tips To Catch Partners Lies: जब भी हमसे कोई झूठ बोलता है, तो सबसे ज्यादा दिल को ठेस पहुंतची है. दोबारा उस इंसान पर भरोसा करना बहुत मुश्किल हो जाता है. खास कर जब हम किसी से बेइंतहा प्यार करते हैं, और आंख बंद करके उसपर भरोसा करते हैं, ऐसा शख्स जब हमारे भरोसे को तोड़ देता है, तो व्यक्ति बड़ी मुसीबत में पड़ जाता है. हालांकि कभी-कभी किसी से झूठ बोलना हमारी मजबूरी भी होती है. कई बार किसी मुसीबत से बचने के लिए भी हम झूठ बोलते हैं. लेकिन एक समय ऐसा आता है जब इंसान को झूठ बोलने की आदत पड़ जाती है. ऐसे में कपल के बीच मनमुटाव भी शुरू हो जाता है. आपको बता दें, झूठ बोलना जितना आसान होता है, ये उतना ही वास्तव में जोखिम मुश्किल भरा काम होता है.

आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिसके जरिए आप अपने पार्टनर की झूठी बातें पड़क सकते हैं. फिर आपका पार्टनर चाहे जितना ही आपसे प्यार के बहाने झूठ क्यों ही न बोले, लेकिन बड़ी ही आसानी से आप उससे सच उगलवा सकते हैं. आइये जानें...

1. ये है सबसे बड़ा साइन
पार्टनर का झूठ पकड़ने के लिए एक स्टडी की गई. जिसमें व्यक्ति के झूठ और सच बोलते समय का व्यवहार देखा गया. इससे यह सामने आया कि इंसान झूठ बोलते समय किस तरह का बॉडी साइन देता है. अध्ययन में यह पाया गया कि जो लोग झूठ बोलते हैं, वो अपने दोनों हाथों का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं. क्योंकि वो आपका ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं.

2. चेहरे का ये लक्षण
एक अध्ययन में झूठ को पकड़ने का आसान तरीका सामने आया. जिसमें लोग झूठ बोलते समय अपने सामने वाले व्यक्ति को घूरते नजर आते हैं. अगर आपका पार्टनर आपसे झूठ बोलता है, तो उसकी इस हरकत को नोटिस करें. आप पक्का उसका सच जान जाएंगे. 

3. बातों पर फोकस
अगर आपका पार्टनर आपसे बात करते समय अपनी बातें मनवाने की कोशिश करता है, तो समझ जाएं कि वह इंसान सच्चा नहीं है. झूठ बोलने वाले लोग अक्सर चिल्लाकर या ऊंची आवाज में बात करके अपनी बातों को मनवा लेते हैं. साथ ही वह कुछ ऐसे शब्दों का चयन करते हैं, जिसस आप उनकी बातों में आ जाते हैं.

Trending news