स्टार्क के साथ होने से फायदा मिलता है: एरॉन
Advertisement

स्टार्क के साथ होने से फायदा मिलता है: एरॉन

दिल्ली डेयरडेविल्स के शीर्ष क्रम को झकझोर कर कल रात फिरोजशाह कोटला पर रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की बड़ी जीत की नींव रखने वाले वरूण एरॉन ने अपनी इस सफलता का कुछ श्रेय आस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिशेल स्टार्क को भी दिया जो दूसरी तरफ से दबाव बनाकर बाकी गेंदबाजों के लिये काम आसान कर देते हैं।

नई दिल्ली : दिल्ली डेयरडेविल्स के शीर्ष क्रम को झकझोर कर कल रात फिरोजशाह कोटला पर रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की बड़ी जीत की नींव रखने वाले वरूण एरॉन ने अपनी इस सफलता का कुछ श्रेय आस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिशेल स्टार्क को भी दिया जो दूसरी तरफ से दबाव बनाकर बाकी गेंदबाजों के लिये काम आसान कर देते हैं।

एरॉन ने युवराज सिंह और एंजेलो मैथ्यूज को लगातार गेंदों पर आउट किया। वह हैट्रिक तो नहीं ले पाये लेकिन डेयरडेविल्स उनके इन झटकों से नहीं उबर सका और आखिर में 95 रन पर ढेर हो गया। आरसीबी ने मैच दस विकेट से जीता जो उसकी लगातार दूसरी जीत है। मैन आफ द मैच आरोन से पूछा गया कि आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के साथ खेलने से क्या उन्हें फायदा मिल रहा, उन्होंने कहा कि मिशेल बेहतरीन गेंदबाज और बहुत अच्छा इंसान है। वह शुरू में विकेट लेकर बल्लेबाजों पर दबाव बनाता है। वह अभी अच्छी फार्म में भी और वह विश्व कप में सबसे सफल गेंदबाज भी रहा। वह एक छोर से दबाव बनाकर बल्लेबाजों को बैकफुट पर भेज देता है जिसका दूसरे गेंदबाजों को भी फायदा मिलता है।

एरॉन ने माना कि आरसीबी के पास विश्व के बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन वे पिछले दो मैचों में ही अपनी योग्यता के साथ न्याय कर पाये हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जीत से मनोबल बढ़ता है। हम लगातार यह बात करते रहे हैं कि आरसीबी को इस तरह का प्रदर्शन करना चाहिए, क्योंकि हमारे पास अच्छे कुशल खिलाड़ी हैं। पिछले दो मैच हमारी योग्यता और कौशल के साथ सही न्याय है। इस तेज गेंदबाज ने स्वीकार किया कि दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से आईपीएल में खेलने का अनुभव इस मैच में उनके काम आया। आरोन ने कहा कि तीन साल पहले यह मेरा घरेलू मैदान था। विकेट धीमा था लेकिन मुझे इस पर गेंदबाजी करने में मजा आता है। विकेट से थोड़ा उछाल मिल रही थी जिससे हमें मद मिली। हम शुरू में विकेट हासिल करना चाहते थे और सौभाग्य से हम इसमें सफल रहे।

Trending news