अश्विन ने कहा, उनकी गेंदबाजी का सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है
Advertisement
trendingNow1314881

अश्विन ने कहा, उनकी गेंदबाजी का सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है

भारत के मुख्य गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने आज कहा कि उनकी गेंदबाजी सर्वश्रेष्ठ दौर में हैं और कोई नहीं जानता कि भविष्य में वह इससे बेहतर गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

अश्विन ने कहा, उनकी गेंदबाजी का सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है

चेन्नई : भारत के मुख्य गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने आज कहा कि उनकी गेंदबाजी सर्वश्रेष्ठ दौर में हैं और कोई नहीं जानता कि भविष्य में वह इससे बेहतर गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

अश्विन ने एक साल पहले खराब दौर से गुजरने के दौरान कहे गये अपनी मां के शब्दों को याद किया। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘निश्चित रूप से मैं गेंदबाजी में अपनी जिंदगी के सर्वश्रेष्ठ चरण में से एक में हूं। मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि यह सर्वश्रेष्ठ है। आप नहीं जानते कि इससे भी बेहतर समय आगे इंतजार कर रहा है।’ 

अश्विन को 2015 में एडिलेड टेस्ट से टीम से बाहर कर दिया गया था जिसके बाद उनकी गेंदबाजी में यह बदलाव हुआ है इसके बारे में उन्होंने कहा, ‘मैंने खुद से कहा कि मेरे रवैये में बदलाव की जरूरत है क्योंकि मेरा रवैया मेरे सुधार के रास्ते की बाधा बन रहा था।’ 

अश्विन ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें कहा था, ‘अगर तुम सुधार नहीं करोगे तो तुम जिंदगी में बहुत आगे तक नहीं जाओगे। लेकिन अगर तुम नहीं बदलते हो तो तुम खुद को सुधार करने का मौका नहीं दे रहे हो।’

Trending news