CWG 2022: हरियाणा के मेडलवीरों के लिए इनामों की बारिश, करोड़ों रुपयों के साथ मिलेगी नौकरी
Advertisement
trendingNow11306058

CWG 2022: हरियाणा के मेडलवीरों के लिए इनामों की बारिश, करोड़ों रुपयों के साथ मिलेगी नौकरी

Commonwealth Games 2022: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार और सरकारी नौकरियों से सम्मानित किया. सरकार खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये के इनाम के साथ नौकरियां भी देगी. 

 

फोटो (File)

Commonwealth Games 2022: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार और सरकारी नौकरियों से सम्मानित किया. स्वर्ण पदक विजेताओं को 1.5 करोड़ रुपये, रजत पदक जीतने वालों को 75 लाख और कांस्य पदक विजेताओं को 50 लाख रुपये दिए गए. 

हरियाणा सरकार ने किया बड़ा ऐलान

चौथे स्थान पर रहने वालों को 15 लाख और इन खेलों में भाग लेने वालों को 7.50 लाख रुपये दिए गए. हरियाणा के 29 खिलाड़ियों ने बर्मिंघम खेलों में पदक जीते. इन्हें कुल 25.80 करोड़ रुपये प्रदान किए गए जिसके साथ नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया. इस साल हरियाणा से 42 खिलाड़ियों ने राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लिया. कांस्य पदक जीतने वाली महिला हॉकी टीम के 9 सदस्य हरियाणा की थी. कप्तान सविता पूनिया भी हरियाणा के सिरसा से है.

भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

भारतीय प्लेयर्स ने कॉमनवेल्थ गेम्स में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया. भारत कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में चौथे स्थान पर रहा. भारत के 210 सदस्यीय दल ने 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य समेत बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलो में 61 पदक जीते. 

CWG में भारत के लिए गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी:

अचिंता शेउली, जेरेमी लालरिनुंगा, मीराबाई चानू , रूपा रानी टिर्की, लवली चौबे, नयनमोनी सैकिया , पिंकी सिंह, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक,  दीपक पूनिया, रवि कुमार दहिया,  विनेश फोगाट, नवीन मलिक, निकहत जरीन, अमित पंघाल, नीतू गंघास, सुधीर, पीवी सिंधू, लक्ष्य सेन, चिराग शेट्टी-सात्विक साइराज रंकीरेड्डी, अचंता शरत कमल, शरत कमल-श्रीजा अकुला, हरमीत देसाई , सानिया शेट्टी, शरत कमल, जी साथियान, भाविना पटेल, एल्डोस पॉल.

Trending news