क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015: हार के बाद फूट-फूटकर रो पड़े दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी
Advertisement

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015: हार के बाद फूट-फूटकर रो पड़े दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015: हार के बाद फूट-फूटकर रो पड़े दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी

नई दिल्लीः हार पचा पाना कितना मुश्किल होता है, यह आज वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मैच के नतीजे के बाद देखने को मिला।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज एलियट ने छक्का लगाकर मैच को जिता दिया था। किवी खिलाड़ी चहक रहे थे और मैदान पर उछल रहे थे ,एक दूसरे से गले मिल रहे थे। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीकी खेमे में मायूसी की लहर थी। हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान एबी डविलियर्स और तेज गेंदबाज मोनी मोर्कल मैदान में ही रो पड़े। मोनी मार्केल खुद को संभाल नहीं पा रहे थे इसलिए वह मैदान पर बैठ गए। उन्हें टीम के स्टाफ ने सांत्वना देकर चुप कराने की कोशिश की।

fallback

गौर हो कि ग्रांट इलियट के नाबाद जुझारू अर्धशतक की मदद से न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को एक बार फिर चोकर साबित करते हुए आज यहां डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर चार विकेट की जीत के साथ पहली बार आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। रिकार्ड सातवीं बार सेमीफाइनल में खेल रहे न्यूजीलैंड ने इलियट की 73 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से खेली नाबाद 84 रन की पारी की बदौलत एक गेंद शेष रहते छह विकेट पर 299 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के 298 रन के लक्ष्य का हासिल कर लिया।

fallback

Trending news