Asia Cup 2018: टीम इंडिया के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा हांगकांग होगी तीसरी टीम
Advertisement

Asia Cup 2018: टीम इंडिया के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा हांगकांग होगी तीसरी टीम

हांगकांग ने यूएई को हराकर एशिया कप में क्वालिफायर के तौर पर जगह बना ली है.

टीम इंडिया के ग्रुप में पाकिस्तान के अलावा एक क्वालिफायर टीम भी है जो अब हांगकांग होगी.

कुआलालम्पुर : एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में तीसरी टीम का फैसला हो गया है. गुरूवार हांगकांग ने यहां एशिया कप क्वालिफायर-2018 के फाइनल में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को वर्षा बाधित मैच में दो विकेट से हराकर एशिया कप के लिए क्वालिफाई कर लिया. मैन आफ द मैच एजाज खान (28/5) की शानदार गेंदबाजी के बाद अपने बल्लेबाजों के उपयोगी पारियों की बदौलत यह जीत हासिल की. हांगकांग अब एशिया कप में 16 सितम्बर को दुबई में पाकिस्तान से और फिर 18 सितम्बर को दुबई में ही भारत के खिलाफ मैच खेलेगा. 

  1. एक क्वालिफायर का फैसला होना था एशिया कप  के लिए
  2. कुल छह टीमों के बीच होना हैं एशिया कप में मुकाबले
  3. तीन-तीन के दो ग्रुप बने हैं मुकाबले के लिए

हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए यूएई को 24 ओवर में नौ विकेट पर 176 रन पर रोक दिया और फिर 23.3 ओवर में आठ विकेट पर 179 रन बनाकर मैच जीत लिया. हांगकांग के लिए नजाकत खान ने 20 गेंदों पर 38, सी कार्टर ने 33, एहसान खान ने 29 और कप्तान अंशुमन रथ ने 28 रन बनाए. यूएई के लिए मोहम्मद नवीद ने दो और अमीर हयात, अहमद रजा, रोहन मुस्तफा और शैमन अनवर ने एक-एक विकेट लिए. 

केवल 176 रनों पर ही सिमट गई यूएई की टीम
इससे पहले, अशफाक अहमद (79) के बेहतरीन अर्धशतक के बावजूद यूएई की टीम नौ विकेट पर 176 रन ही बना सकी. अशफाक ने 51 गेंदों की पारी में नौ चौके और छह छक्के लगाए. शैमन अनवर ने 22, मोहम्मद उस्मान और अदनान मुफ्ती ने 16-16 रन का योगदान दिया. हांगकांग के लिए एजाज के अलावा नदीम अहमद ने 28 रन पर तीन विकेट और तनवीर अफजल ने 26 रन पर एक विकेट चटकाए.

19 सितंबर को भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
गत चैंपियन भारत एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में 19 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा जबकि इससे एक दिन पहले टीम अपने अभियान की शुरुआत हांगकांग के खिलाफ करेगी. 

15 सितंबर से होगा टूर्नामेंट का आगाज 
गुप ए में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को जगह मिली है. टूर्नामेंट का पहला मैच दुबई में 15 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को होगा. प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर चार के लिए क्वालीफाई करेंगी जिसके बाद दो टीमों के बीच फाइनल होगा. 

अब एशिया कप का अंतिम कार्यक्रम इस प्रकार है : 

ग्रुप चरण: 
15 सितंबर : बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (दुबई) 
16 सितंबर : पाकिस्तान बनाम हांगकांग (दुबई)
17 सितंबर : श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (अबु धाबी) 
18 सितंबर : भारत बना हांगकांग (दुबई) 
19 सितंबर : भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई) 
20 सितंबर : बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (अबु धाबी) 

सुपर फोर :
21 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (दुबई), ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप ए उप विजेता अबु धाबी) 
23 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप ए उप विजेता (दुबई), ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (अबु धाबी) 
25 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी विजेता (दुबई) 
26 सितंबर : ग्रुप ए उप विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (अबु धाबी) 
28 सितंबर : फाइनल (दुबई)

(इनपुट आईएएनएस)

Trending news