Babar Azam: कप्तान बनते ही बाबर आजम का धमाका, T20 वर्ल्ड कप से पहले सेट किया नया इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow12215391

Babar Azam: कप्तान बनते ही बाबर आजम का धमाका, T20 वर्ल्ड कप से पहले सेट किया नया इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड

NZ vs PAK T20 Series: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होनी है. इससे पहले पाकिस्तान के फिर से कप्तान बने बाबर आजम ने एक बड़ा धमाका करते हुए इंटरेनशनल क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट कर दिया है. 

Babar Azam: कप्तान बनते ही बाबर आजम का धमाका, T20 वर्ल्ड कप से पहले सेट किया नया इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड

Babar Azam World Record: पाकिस्तान के फिर से कप्तान बने बाबर आजम ने पदभार संभालने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट कर दिया है. बाबर की कप्तान में पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेली रही है. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 5 मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इसी मैच में बाबर आजम ने इतिहास रच दिया और कप्तानी में वापसी करते हुए अपने ही मैच में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.

बाबर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में बाबर ने बाबर आजम ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 37 रनों की पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 4 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला. इन रनों के साथ ही बाबर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 2021 टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान एरोन फिंच के इस फॉर्मेट में काफी लंबे समय से चले आ रहे बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर अपना नाम दर्ज करा लिया है. 

कोहली-रोहित काफी पीछे

बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड अब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम हो गया है. उन्होंने 67 पारियों में 2246 रन बना लिए हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच हैं, जिन्होंने 76 पारियों में 2236 रन बनाए. तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं. उनके नाम 71 परियों में 2125 रन हैं. रोहित शर्मा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. रोहित ने 54 पारियों में 1648 रन बनाए हैं. विराट कोहली रोहित के बाद और लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. कोहली ने 46 पारियों में 1570 रन बनाए हैं.

T20 वर्ल्ड कप से पहले बाबर बने कप्तान

2023 में ODI वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी पद से हटा दिया गया था. उनके बाद शाहीन अफरीदी को सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन केवल एक सीरीज के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था. शाहीन की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने जनवरी में न्यूजीलैंड से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें पाकिस्तान को शमर्नाक 4-1 से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद अब बाबर को आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस घातक बल्लेबाज को व्हाइट बॉल क्रिकेट का कप्तान नियुक्त किया. फिर से कप्तान बनने के बाद बाबर पहली बार कोई टी20 सीरीज (न्यूजीलैंड के खिलाफ) खेल रहे हैं.

Trending news