नेत्रहीन विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित, अजय रेड्डी करेंगे भारत का नेतृत्व
Advertisement

नेत्रहीन विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम घोषित, अजय रेड्डी करेंगे भारत का नेतृत्व

आंध्र प्रदेश के अजय कुमार रेड्डी जनवरी 2018 में होने वाले नेत्रहीन विश्व कप में  भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे.

पाकिस्तान और दुबई में अगले साल के शुरु में पांचवां वनडे विश्व कप शुरू हो रहा है (फाइल फोटो)

मुंबई : नेत्रहीन क्रिकेट संघ (सीएबीआई) ने सोमवार को पांचवें वनडे विश्व कप के लिए 17 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है. इस नेत्रहीन विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल सात से 21 जनवरी तक पाकिस्तान और दुबई में होगा. भारत के अलावा, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. 

  1.  पांचवें वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा
  2. सीएबीआई ने की 17 सदस्यीय  क्रिकेट टीम की घोषणा
  3. विश्व कप सात 1 जनवरी से पाकिस्तान और दुबई में 

नेत्रहीन विश्व कप टूर्नामेंट के लिए टीम के चयन से पहले देश के अलग-अलग हिस्सों में आठ अक्टूबर से तीन नवम्बर तक क्षेत्रीय और राष्ट्रीय टूर्नामेंटों का आयोजन हुआ. आंध्र प्रदेश के अजय कुमार रेड्डी जनवरी 2018 में होने वाले नेत्रहीन विश्व कप में  भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे.

यह भी पढ़ें : यो-यो परीक्षा पास कर T20 में शामिल हुए वॉशिंगटन, पिता-कोचों का अदा किया शुक्रिया

टीम की घोषणा समर्थानम ट्रस्ट और भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट संघ (सीएबीआई) ने की. विश्व कप सात से 21 जनवरी तक पाकिस्तान और दुबई में खेला जायेगा. यहां जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के अलावा नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हिस्सा लेगी.

चयनित खिलाड़ियों के लिये एक महीने का प्रशिक्षण शिविर बेंगलुरु में छह दिसंबर से चार जनवरी तक लगाया जायेगा. जिसका समर्थन भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन एंटरटेनमेंट टिकट विक्रेता कंपनी 'बुकमाई शो' की एक चैरिटी पहल 'बुक माई स्माइल' कर रही है. पांच जनवरी को टीम पाकिस्तान के लिये रवाना होगी.

यह भी पढ़ें : विराट कोहली ने सीरीज में फिर बनाए 600 रन, बने पहले भारतीय खिलाड़ी

भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम : मोहम्मद जफर इकबाल (बी-1 वर्ग), नरेशभाई तुम्दा (बी-1), महेंद्र वेष्णव (बी-1), सोनू गोलकर (बी-1), प्रेम कुमार (बी-1), बासप्पा वदगोल (बी-1), अजय कुमार रेड्डी (बी-2), डी. वेंकटेश्वर राव (बी-2), गणेशभाई मुहुदकर (बी-2) , सुराजीत घारा (बी-2), अनिलभाई गारिया (बी-2), प्रकाश जयरमैय्या (बी-3), दीपक मलिक (बी-3), सुनील रमेश (बी-3), टी. दुर्गा राव (बी-3), पंकज भुए (बी-3) और रामबीर (बी-3)

(इनपुट भाषा/आईएएनएस)

Trending news