BCCI ने दिया संकेत, जल्द ही डे नाइट टेस्ट मैच खेलती दिखेगी टीम इंडिया
Advertisement

BCCI ने दिया संकेत, जल्द ही डे नाइट टेस्ट मैच खेलती दिखेगी टीम इंडिया

 टेस्ट खेलने वाले आठ देशों ने दिन-रात्रि का टेस्ट मैच खेला है लेकिन रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज भारत ने अभी तक ऐसा नहीं किया है. 

भारत ने अभी तक एक भी दिन-रात्रि टेस्ट मैच नहीं खेला है (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने 16 जनवरी को यहां कहा कि देश में पहले दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट पर जल्द ही फैसला लिया जायेगा. अफगानिस्तान के साथ 14 से 18 जून तक बेंगलुरू में खेले जाने वाले टेस्ट मैच की घोषणा के मौके पर चौधरी ने कहा, ‘‘ इस बारे में हमेशा सवाल पूछा जाता है. इस पर फैसला जल्द ही लिया जायेगा लेकिन यह अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के संदर्भ में नहीं होगा.’’ टेस्ट खेलने वाले आठ देशों ने दिन-रात्रि का टेस्ट मैच खेला है लेकिन रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज भारत ने अभी तक ऐसा नहीं किया है. 

  1. दिन-रात्रि क्रिकेट टेस्ट पर जल्द ही फैसला लिया जायेगा
  2. पहला दिन-रात्रि टेस्ट मैच 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था
  3. अब तक गुलाबी गेंद से खेले ऐसे नौ मैच हुए हैं

पहला दिन-रात्रि टेस्ट मैच 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. अब तक गुलाबी गेंद से खेले ऐसे नौ मैच हुए है. बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने पहले कहा था कि 2016 में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ घरेलू मैदान पर दिन रात्रि टेस्ट मैच खेलेगी लेकिन यह नहीं हो सका. 

टीम चयन के सवाल पर भड़के कोहली, पलटकर बोले- आप ही चुन लीजिए टीम, जानें और क्या कहा?

पिछले साल एडिलेड ओवल में दो से छह दिसंबर के बीच आयोजित किया गया. यह एशेज सीरीज का पहला दिन-रात का टेस्ट मैच था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा, 'हमने ऐडिलेड में दो दिन-रात के टेस्ट मैच खेले हैं. हमें इन मैचों पर दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली हैं. अभी हाल में जिंबाब्वे और दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच 4 दिन का एक टेस्ट मैच खेला गया था. ये टेस्ट मैच भी डे नाइट था. हालांकि इसमें जिंबाब्वे को बहुत बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा.

Trending news