देवधर ट्रॉफी कल से, कार्तिक-पृथ्वी शॉ की टीम का मुकाबला अय्यर-मयंक अग्रवाल की टीम से
Advertisement
trendingNow1460115

देवधर ट्रॉफी कल से, कार्तिक-पृथ्वी शॉ की टीम का मुकाबला अय्यर-मयंक अग्रवाल की टीम से

देवधर ट्रॉफी में खिलाड़ियों की नजरें वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम तीन वनडे के लिए टीम इंडिया में जगह पाने पर होंगी.

देवधर ट्रॉफी में सबकी नजरें पृथ्वी शॉ पर होंगी (फोटो : PTI)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के घरेलू वनडे टूर्नामेंट देवधर ट्रॉफी की शुरुआत मंगलवार से हो रही है. इस टूर्नामेंट में तीन टीमें- इंडिया-ए, इंडिया-बी और इंडिया-सी मैदान पर उतरेंगी. फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में होने वाले टूर्नामेंट के पहले मैच में इंडिया-ए का सामना इंडिया-बी टीम से होगा. इस टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ सहित कई युवा खिलाड़ी खेल रहे हैं और इन सभी की कोशिश वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की वनडे सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों में अपनी जगह बनाने पर होगी. 

  1. दिनेश कार्तिक इंडिया ए के कप्तान हैं
  2. इंडिया बी कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे
  3. दोनों के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

दिनेश बनाम अय्यर
बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के शुरुआती दो मैचों के लिए ही टीम का ऐलान किया है. ऐसे में यह टूर्नामेंट युवाओं को अपनी दावेदारी पेश करने का मौका देगा. इंडिया-ए की कमान अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों में है वहीं इंडिया-बी की कप्तानी मुंबई को विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर के जिम्मे है. 

कार्तिक के पास हैं ये धुरंधर
इंडिया-ए में कार्तिक के पास बल्लेबाजी में करुण नायर, नीतिश राणा, युवा पृथ्वी शॉ जैसे शानदार बल्लेबाज हैं. शॉ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उससे लौटकर वह विजय हजारे में भी अपनी फॉर्म को कायम रखने में सफल हुए थे. गेंदबाजी में कार्तिक के पास रविचंद्रन अश्विन जैसा अनुभवी ऑफ स्पिनर है. अश्विन लंबे समय से भारत की सीमित ओवरों की टीम से बाहर हैं. उनके लिए भी यह अपने आप को साबित करने का मौका हो सकता है. वहीं मोहम्मद सिराज के रूप में भी कार्तिक के पास अच्छा गेंदबाज मौजूद है. क्रूणाल पांड्या और नीतिश राणा दो अच्छे हरफनमौला खिलाड़ी भी इंडिया-ए को मजबूती देंगे. 

युवाओं से भरी है अय्यर की टीम
वहीं इंडिया-बी की बात की जाए तो अय्यर के पास अनुभवी बल्लेबाज तो नहीं हैं, लेकिन ऐसे बल्लेबाज जरूर हैं जो लगातार रन कर रहे हैं. अय्यर खुद अच्छी फॉर्म में हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं मयंक अग्रवाल, अंकुश बैंस, रोहित रायडू, हनुमा विहारी जैसे युवा बल्लेबाजों के रहते इंडिया-बी का बल्लेबाजी क्रम मजबूत नजर आ रहा है. गेंदबाजी में जरूर अय्यर के पास शाहबाज नदीम, जयदेव उनाकट और वरुण एरॉन के रूप में अच्छा अनुभवी आक्रमण मौजूद है. 

टीमें : 
इंडिया-ए : दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अनमोलप्रीत सिंह, अभिमन्यू ईश्वरन, अंकित बवाने, नितिश राणा, करुण नायर, क्रूणाल पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, श्रेयस गोपाल, शम्स मुलानी, मोहम्मद सिराज, धवल कुलकर्णी, सिद्धार्थ कौल.

इंडिया-बी : श्रेयस अय्यर (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रितूराज गायकवाड़, पीएस. चोपड़ा, हनुमा विहारी, मनोज तिवारी, अंकुश बैंस (विकेटकीपर), रोहित रायडू, कृष्णप्पा गौतम, मयंक मारकंडे, शाहबाज नदीम, दीपक चहर, वरुण एरॉन, जयदेव उनादकट. 

Trending news