Hanuma Vihari: इस्तीफा या हटाया गया? एक मैच के बाद हनुमा विहारी ने आंध्रा की कप्तानी छोड़ी
Advertisement
trendingNow12056705

Hanuma Vihari: इस्तीफा या हटाया गया? एक मैच के बाद हनुमा विहारी ने आंध्रा की कप्तानी छोड़ी

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2023-24 के पहले मैच में आंध्रा टीम की कप्तानी करने वाले हनुमा विहारी (hanuma vihari) ने कप्तानी छोड़ दी है. हनुमा विहारी बचे हुए सीजन में कप्तानी करते नहीं दिखेंगे. अचानक इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया है.

Hanuma Vihari: इस्तीफा या हटाया गया? एक मैच के बाद हनुमा विहारी ने आंध्रा की कप्तानी छोड़ी

Hanuma Vihari stepped down as a captain: रणजी ट्रॉफी 2023-24 जारी है. आंध्र की टीम ने बंगाल के खिलाफ इस सीजन का अपना पहला मैच खेला था. यह मैच ड्रॉ रहा. इस मैच में आंध्र टीम की कप्तानी करने वाले हनुमा विहारी (hanuma vihari) ने दूसरे मुकाबले से तुरंत पहले कप्तानी छोड़ने का फैसला लेकर फैंस को हैरानी में डाल दिया. उनकी जगह रिकी भुई (Ricky Bhui) को बचे हुए टूर्नामेंट के लिए कप्तान बनाया गया है. हनुमा विहारी की ही कप्तानी में पिछले सीजन आंध्र टीम क्‍वार्टर फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी.

चीफ सेलेक्टर ने दिया बयान 

मुख्य चयनकर्ता आरवीसीएच प्रसाद ने हनुमा विहारी के कप्तानी छोड़ने पर कहा, 'वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ब्रेक लेना चाहते थे. उन्हें हटाने का कोई दबाव नहीं था.' आंध्रा के पूर्व खिलाड़ी और दिग्गज जुगल किशोर घिया ने मुंबई-आंध्र रणजी मैच से पहले कहा, 'वहां कोई विवाद नहीं है. यह विहारी का निजी फैसला था.'

आंध्रा के लिए खेले हैं 30 मैच 

विहारी ने मुंबई मैच से पहले आंध्र के लिए 30 मैच खेले और सभी में बहुत अच्छी कप्तानी की. वह 53 की औसत से 2000 (2262) से अधिक रन बनाने वाले आंध्रा के 10 बल्लेबाजों में से एक हैं. मौजूदा रणजी सीजन के पहले मैच में विहारी ने पहली पारी में 51 रन बनाए थे. बचे हुए हुए सीजन के लिए कप्तान नियुक्त किए गए रिकी भुई ने इस सीजन के पहले मैच में 175 रन की बहेतरीन बड़ी शतकीय पारी खेली थी. हालांकि, यह मैच ड्रॉ रहा था.

चोट के बावजूद मैदान पर डटे रहे 

टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेल चुके हनुमा विहारी ने तीन साल पहले सिडनी टेस्ट में हैमस्ट्रिंग की चोट के बावजूद 161 गेंदों में 23 रन बनाकर एक साहस वाली पारी खेली थी. उनकी इस पारी के चलते भारत मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रहा था. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर यह सीरीज अपने नाम की थी. पिछले साल इंदौर में रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में टूटे हाथ के बावजूद उन्होंने आंध्र के लिए बाएं हाथ से बल्लेबाजी की. विपक्षी टीम के कोच चंद्रकांत पंडित ने हनुमा विहारी की लड़ाई की भावना की खुलकर सराहना भी की थी.

Trending news