IND vs AUS: दूसरे T20 मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें गुवाहाटी में
Advertisement

IND vs AUS: दूसरे T20 मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें गुवाहाटी में

 भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें दूसरे टी20 क्रिकेट मैच के लिये रविवार (8 अक्टूबर) को यहां पहुंच गई। इस मैदान पर पहली बार अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच होने जा रहा है. दोनों टीमों की झलक पाने के लिये हजारों क्रिकेटप्रेमी हवाई अड्डे पर जमा थे. शहर में सात साल बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है.

गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में महेंद्र सिंह धोनी का स्वागत करते होटल स्टाफ. (ponjitAPS/Twitter/8 Oct, 2017)

गुवाहाटी: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें दूसरे टी20 क्रिकेट मैच के लिये रविवार (8 अक्टूबर) को यहां पहुंच गई। इस मैदान पर पहली बार अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच होने जा रहा है. दोनों टीमों की झलक पाने के लिये हजारों क्रिकेटप्रेमी हवाई अड्डे पर जमा थे. शहर में सात साल बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है.

  1. गुवाहाटी में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 28 नवंबर 2010 को नेहरू स्टेडियम में हुआ था.
  2. शहर में सात साल बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है.
  3. अब गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम पर मैच होगा जिसकी क्षमता 37000 है.

गुवाहाटी में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 28 नवंबर 2010 को हुआ था जब भारत ने न्यूजीलैंड को वनडे में 40 रन से हराया था. वह मैच नेहरू स्टेडियम में हुआ था, लेकिन अब बारसापारा स्टेडियम पर मैच होगा जिसकी क्षमता 37000 है. मैच के टिकट पहले ही बिक चुके हैं और अभी भी इनकी भारी मांग है.

मैच से पहले मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल स्टेडियम का औपचारिक उद्घाटन करेंगे. इसमें राज्यपाल जगदीश मुखी समेत कई जानी मानी हस्तियां मौजूद होंगी.

Trending news