IND vs AUS: भारत की आधी टीम बाहर! तीसरे वनडे में कप्तान रोहित कैसे चुनेंगे प्लेइंग-11?
Advertisement
trendingNow11889569

IND vs AUS: भारत की आधी टीम बाहर! तीसरे वनडे में कप्तान रोहित कैसे चुनेंगे प्लेइंग-11?

IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. लेकिन 5 खिलाड़ी इस मैच से पहले टीम से बाहर हो गए हैं.

IND vs AUS: भारत की आधी टीम बाहर! तीसरे वनडे में कप्तान रोहित कैसे चुनेंगे प्लेइंग-11?

India vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में अभी 2-0 से आगे चल रही है. इस मैच के लिए टीम इंडिया में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई स्टार खिलाड़ियों की वापसी, लेकिन 5 खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो इस मैच से पहले टीम से बाहर हो गए हैं. ऐसे में कप्तान रोहित के लिए प्लेइंग 11 चुनना काफी मुश्किल रहने वाला है.

इन खिलाड़ियों की टीम में होगी वापसी

टीम इंडिया ने पहले दो वनडे के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव समेत कई स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया था. वहीं जसप्रीत बुमराह भी निजी कारणों से सीरीज का दूसरा वनडे नहीं खेले थे. ये सभी खिलाड़ी तीसरे वनडे में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. लेकिन इन खिलाड़ियों में से हार्दिक पांड्या तीसरे मैच का भी हिस्सा नहीं बनेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पांड्या अपने घर लौट गए हैं.

ये खिलाड़ी तीसरे वनडे से हुए बाहर

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल तीसरे वनडे में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे में खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर भी अपने घर लौट गए हैं. दूसरी ओर एशिया कप के दौरान चोटिल होने वाले अक्षर पटेल NCA में उपचार करा रहे हैं. ऐसे में वह भी तीसरे वनडे का हिस्सा नहीं होंगे.

तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11:

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, शीन एबॉट, एडम जंपा, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान).

Trending news