Asia Cup 2023: PAK के खिलाफ महामुकाबले के लिए तैयार भारत का ये घातक गेंदबाज, अपने बयान से अचानक मचा दिया तहलका!
Advertisement
trendingNow11849493

Asia Cup 2023: PAK के खिलाफ महामुकाबले के लिए तैयार भारत का ये घातक गेंदबाज, अपने बयान से अचानक मचा दिया तहलका!

Team India: जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में वनडे सीरीज में नई गेंद संभाली थी. मोहम्मद शमी ने एशिया कप 2023 से पहले स्टार स्पोर्ट्स से कहा ,‘मुझे नई गेंद या पुरानी गेंद से गेंदबाजी करने में कोई हिचक नहीं है. मुझमें इस तरह का कोई अहंकार नहीं है. 

Asia Cup 2023: PAK के खिलाफ महामुकाबले के लिए तैयार भारत का ये घातक गेंदबाज, अपने बयान से अचानक मचा दिया तहलका!

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी शहर में खेला जाएगा. मोहम्मद शमी को वनडे क्रिकेट में नई गेंद की बजाय पुरानी कूकाबूरा से भी गेंदबाजी करने में कोई गुरेज नहीं है और उनका कहना है कि वह टीम की जरूरत के अनुसार ढलने को तैयार हैं और उनमें कोई अहंकार नहीं है. एशिया कप 2023 के लिए जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ देखना यह होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को उनके साथ नई गेंद कौन संभालेगा.

महामुकाबले के लिए तैयार भारत का ये घातक गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में वनडे सीरीज में नई गेंद संभाली थी. मोहम्मद शमी ने एशिया कप 2023 से पहले स्टार स्पोर्ट्स से कहा ,‘मुझे नई गेंद या पुरानी गेंद से गेंदबाजी करने में कोई हिचक नहीं है. मुझमें इस तरह का कोई अहंकार नहीं है. हम तीनों (बुमराह, शमी और सिराज) अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और यह टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है कि वह किसे उतारना चाहता है. अगर मुझे नई गेंद दी जाती है या जब भी गेंदबाजी करने को कहा जाता है तो मैं हमेशा तैयार हूं.’

बयान से अचानक मचा दिया तहलका  

मोहम्मद शमी ने कहा,‘सफेद और लाल गेंद को लेकर काफी बात की जाती है, लेकिन अगर सटीक गेंदबाजी करते हैं तो किसी भी प्रारूप में कोई दिक्कत नहीं है. मेरा एक ही लक्ष्य है कि मैदान पर अपना शत प्रतिशत देना है. अगर ऐसा कर सके तो नतीजे खुद ब खुद मिलेंगे.’ उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप से पहले बुमराह की वापसी से टीम का मनोबल बढे़गा. मोहम्मद शमी ने कहा,‘जस्सी (बुमराह) लंबे समय से नहीं खेल रहा था. हमें उसकी कमी खली. उसकी वापसी से हमारी गेंदबाजी काफी मजबूत हुई है. वह फिट दिख रहा है और अच्छा खेल रहा है. उम्मीद है कि एशिया कप में प्रदर्शन अच्छा होगा.’

Trending news