IND vs SA 3rd T20 Live Streaming: जोहानिसबर्ग में भारत-साउथ अफ्रीका का तीसरा टी20, कब-कहां देखें लाइव मैच
Advertisement
trendingNow12009408

IND vs SA 3rd T20 Live Streaming: जोहानिसबर्ग में भारत-साउथ अफ्रीका का तीसरा टी20, कब-कहां देखें लाइव मैच

IND vs SA Live Streaming: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच (IND vs SA 3rd T20) गुरुवार यानी 14 दिसंबर को खेलने उतरेगी. इस मैच को जीतकर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम सीरीज बराबर करना चाहेगी. साउथ अफ्रीका ने वर्षा बाधित दूसरा टी20 मैच डीएलएस के तहत 5 विकेट से जीता था.

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 14 दिसंबर को तीसरा टी20

India vs South Africa Live Streaming, 3rd T20 : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम टी20 मैच (IND vs SA 3rd T20) गुरुवार यानी 14 दिसंबर को खेला जाएगा. इस मैच को लेकर तमाम तैयारियां हो चुकी हैं. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली टीम इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करना चाहेगी. पहला टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि वर्षा बाधित दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका ने DLS के तहत 5 विकेट से जीता. फिलहाल मेजबान टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त लिए हुए है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी

भारतीय टीम टी20 के बाद साउथ अफ्रीका से वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये टी20 सीरीज और जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज एकमात्र अंतरराष्ट्रीय मैच हैं जो अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारत के पास हैं. अभी तक एक मैच बारिश से और दूसरा प्रोटियाज से हारने के बाद 'मेन इन ब्लू' के लिए नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे हैं. हालांकि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में 4-1 से मात दी, जिससे उसका आत्मविश्वास बढ़ा. 

सीरीज बराबर करना है मकसद

अगले साल होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया टी20 फॉर्मेट में बचे मैचों में अनुकूल परिणाम की तलाश करेगी. मंगलवार को भारत की तैयारियों को थोड़ा झटका लग, जब ओपनर रीजा हेंड्रिक्स की 27 गेंदों में 49 रनों की तूफानी पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने वर्षा बाधित मैच में भारत को हरा दिया. अब टीम इंडिया की कोशिश सीरीज बराबर करना है. सूर्यकुमार यादव ने पहले ही साफ कर दिया है कि पावरप्ले में रणनीति को बदलना होगा. 

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच सीरीज का तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच जोहानिसबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa Match Time) के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय समयानुसार रात साढ़े 8 बजे शुरू होगा. टॉस 8 बजे होगा. 

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच कहां देख सकते हैं?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. 

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa Live Streaming) के बीच तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार की ऐप और वेबसाइट पर होगी.

भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर.

दक्षिण अफ्रीका की टीम: ऐडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, जेराल्ड कोएत्जी, नांद्रे बेर्गर, डोनोवन फरेरा, केशव महाराज, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, एंडिले फेलुकवायो, तबरेज शम्सी और लिजाड विलियम्स.

Trending news