INDvsAUS: मेलबर्न टेस्ट से पहले टिम पेन बोले, टीम इंडिया कोई भी बदलाव करे, हम तैयार हैं
Advertisement
trendingNow1482599

INDvsAUS: मेलबर्न टेस्ट से पहले टिम पेन बोले, टीम इंडिया कोई भी बदलाव करे, हम तैयार हैं

मेलबर्न टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में अब भी काफी काम बाकी है.

टिम पेन का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया टीम बेहतर होती जा रही है. (फोटो: Reuters)

मेलबर्न: दूसरे टेस्ट में टीम की आसान जीत से उत्साहित ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन का मानना है कि उनकी अनुभवहीन टीम में भारत से आगे निकलने की क्षमता है लेकिन अब भी काफी काम करना बाकी है. तीसरा टेस्ट मेलबर्न में बुधवार से शुरू होगा जबकि चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर चल रही है. पेन ने भारत के खिलाफ बाक्सिंग डे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि हम उन पर हावी हो गए हैं. हमें महसूस हो रहा है कि हम प्रत्येक टेस्ट के साथ बेहतर हो रहे हैं.’’ 

  1. भारत-ऑस्ट्रेलिया का तीसरा टेस्ट मेलबर्न में
  2. टीम पेन पर्थ टेस्ट में जीत से उत्साहित हैं
  3. टीम इंडिया में बदलाव से कोई फर्क नहीं पड़ता

उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रत्येक मैच के साथ सुधार कर रहे हैं लेकिन हमें अच्छा टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखने की जरूरत है. अगर अगले चार से पांच दिन हम ऐसा कर पाए तो फिर मुझे लगता है कि दबदबा बना सकते हैं.’’ कप्तान ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर जब आपकी टीम अनुभवहीन होती है और आप दुनिया की नंबर एक टीम के खिलाफ पर्थ जैसी बड़ी जीत दर्ज करते हो तो खिलाड़ियों में थोड़ा आत्मविश्वास आता है और हम पर्थ की तुलना में मेलबर्न बेहतर अहसास के साथ आए हैं.’’ 

टीम इंडिया में बदलाव पर
भारत ने बाक्सिंग डे टेस्ट के लिए तीन बदलाव करते हुए मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा को अंतिम एकादश में शामिल किया है जबकि सलामी बल्लेबाजों मुरली विजय और लोकेश राहुल तथा तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम से बाहर कर दिया गया है. पेन ने कहा, ‘‘भारत के बदलावों से हमें फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उनके सभी खिलाड़ियों को लेकर हम हफ्तों से योजना बना रहे हैं. हम उन सभी को लेकर तैयार हैं. वे क्या करते हैं यह उनका काम है और हमारा ध्यान अपने काम पर है.’’ 

बदलाव की जरूरत नहीं पड़ी अभी अपनी टीम में
पेन ने कहा कि टीम की कमान संभालने के बाद की यात्रा उनके लिए सीखने का दौर है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी बदलाव नहीं लाया. मुझे टीम में जगह और यह जिम्मेदारी उस समय मिली जब मैं क्रिकेटर और व्यक्ति के रूप में काफी चीजों का सामना कर चुका था. मैं दोबारा दावेदारी में आने वाले अधिकांश खिलाड़ियों से अधिक उम्र का हूं इसलिए जीवन को लेकर मेरा अनुभव अधिक है. मैंने चीजों को ऐसे ही रखा है और अब तक इसने ठीक काम किया है. बदलाव की कोई जरूरत नहीं है.’’ 

एक बदलाव की वजह
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए पीटर हैंड्सकोंब की जगह मिचेल मार्श को टीम में शामिल किया है. पेन ने कहा कि यह बदलाव गेंदबाजी को देखते हुए किया गया और इससे उनके चार गेंदबाजों के आक्रमण को मदद मिलेगी. उन्होंने साथ ही कहा कि सिडनी टेस्ट के लिए हैंड्सकोंब की टीम में वापसी हो सकती है.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने पिछले साल एशेज के दौरान भी ऐसा किया था और यह फैसला मुख्य रूप से इस पर आधारित है कि काफी गर्मी होगी और गेंदबाजों को बड़ी भूमिका निभानी होगी. हमें लगता है कि मिचेल आकर बल्ले से अच्छी भूमिका निभा सकता है और हमारे गेंदबाजों का भी अच्छा सहयोग होगा.’’ पेन ने कहा, ‘‘पीटर को पता है कि हम कुछ चीजों में उनसे सुधार चाहते हैं. सिडनी में आम तौर पर स्पिन होती है, मुझे लगता है कि वह वहां वापसी कर सकता है क्योंकि स्पिन के खिलाफ वह हमारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है.’’ 

पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे पेन
पिछले साल एशेज टेस्ट के लिए खराब रेटिंग मिलने के बाद एमसीजी की पिच पर इस बार घास छोड़ी गई है लेकिन पेन ने अपने कोच जस्टिन लैंगर के सुर में सुर मिलाए जिन्होंने सतर्क करते हुए कहा था कि इसे अधिक तवज्जो नहीं दी जानी चाहिए. पेन ने कहा कि अगर मौका मिला तो वह एमसीजी पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे. उनका साथ ही मानना है कि पिच चाहे कैसी भी हो इस पर आफ स्पिनर नाथन लॉयन की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.

(इनपुट भाषा)

Trending news