IPL Points Table: CSK की धमाकेदार जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल, देखें टॉप-4 टीमें; गुजरात को हुआ नुकसान
Advertisement

IPL Points Table: CSK की धमाकेदार जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल, देखें टॉप-4 टीमें; गुजरात को हुआ नुकसान

चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2024 के 7वें मैच में 63 रन से मात दे दी. चेन्नई की इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है. हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अभी भी बिना किसी जीत के सबसे नीचे है.

IPL Points Table: CSK की धमाकेदार जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल, देखें टॉप-4 टीमें; गुजरात को हुआ नुकसान

IPL 2024 Points Table: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल-2024 के 7वें मैच में गुजरात टाइटंस पर शानदार जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. इस मैच में पूरे 40 ओवर का खेल हुआ तब जाकर नतीजा निकला. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा. पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK के रचिन रवींद्र ने तेजतर्रार 46 रनों की पारी खेली. शिवम दुबे का तूफानी अर्धशतक(23 गेंद - 51 रन) और समीर रिज़वी के 6 गेंदों में 14 रन के साथ सीएसके ने 206/6 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में गुजरात की टीम 143 रन की बना सकी. चलिए जानते हैं लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल के बारे में.

टॉप-4 में ये टीमें

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 2 मैचों में 2 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. CSK के 4 अंक हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है. RR ने 1 मैच खेलते हुए जीत दर्ज की है. टीम के 2 अंक हैं. तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम है. केकेआर ने 1 मैच खेला है और जीत दर्ज की है. टीम के 2 अंक हैं. चौथे नंबर पर पंजाब किंग्स की टीम है. पंजाब किंग्स के 2 मैच खेलते हुए 1 जीत और 1 हार के साथ 2 अंक हैं.

गुजरात को हुआ नुकसान

चेन्नई सुपर किंग्स से हार के बाद शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर आ गई है. गुजरात की टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें 1 जीत और 1 हार मिली है. टीम के 2 अंक हैं. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ पांचवें नंबर पर है. टीम के 2 अंक हैं. RCB को अपने पहले मैच में चेन्नई ने हराया था.

इन टीमों का नहीं खुला खाता

5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस समेत 4 टीमों का अभी इस सीजन में खाता नहीं खुला है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल रही मुंबई पॉइंट्स टेबल में 8वें (0 अंक) नंबर पर है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद को ओपनिंग मैच में केकेआर से हार झेलनी पड़ी और टीम बिना किसी जीत के 7वें (0 अंक) नंबर पर है. दिल्ली कैपिटल्स को भी पहले मैच में हार मिली. ऋषभ पंत की टीम 9वें (0 अंक) नंबर पर है. वहीं, केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स सबसे नीचे है. टीम ने 1 मैच खेला और उसमें हार मिली. इन चारों टीमों ने अभी तक 1-1 मैच खेला है.

IPL 2024 पॉइंट्स टेबल

टीम मैच जीते हारे टाई बेनतीजा पॉइंट्स नेट रन रेट
चेन्नई सुपर किंग्स 2 2 0 0 0 4 +1.979
राजस्थान रॉयल्स 1 1 0 0 0 2 +1.000
कोलकाता नाइटराइडर्स 1 1 0 0 0 2 +0.200
पंजाब किंग्स 2 1 1 0 0 2 +0.025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2 1 1 0 0 2 -0.180
गुजरात टाइटंस 2 1 1 0 0 2 -1.425
सनराइजर्स हैदराबाद 1 0 1 0 0 0 -0.200
मुंबई इंडियंस 1 0 1 0 0 0 -0.300
दिल्ली कैपिटल्स 1 0 1 0 0 0 -0.455
लखनऊ सुपर जायंट्स 1 0 1 0 0 0 -1.000

Trending news