गिलेस्पी की चेतावनी, 'विराट को रोकना है तो उनके खिलाफ जुबानी जंग न छेड़ें ऑस्ट्रेलियाई'
Advertisement

गिलेस्पी की चेतावनी, 'विराट को रोकना है तो उनके खिलाफ जुबानी जंग न छेड़ें ऑस्ट्रेलियाई'

गिलेस्पी ने दी ऑस्ट्रेलिया को कोहली के खिलाफ स्लेजिंग न करने की सलाह (PTI)

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे जेसन गिलेस्पी ने कहा है कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली के बल्ले को रोकने का एकमात्र तरीका उनके खिलाफ आक्रामक गेंदबाजी है न कि आक्रामक तेवर. गिलेस्पी ने ऑस्ट्रेलिया टीम को सावधान करते हुए कहा कि उनके लिए बेहतर होगा कि वह वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाने वाले कोहली को मैदान में अकेला छोड़ दें और उनके साथ जुबानी जंग में न उलझे. 

  1. जेसन गिलेस्पी ने दी कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी
  2. गिलेस्पी ने कहा कोहली के खिलाफ स्लेजिंग न करें कंगारू
  3. दी कोहली के खिलाफ बाउंसर फेंकने की सलाह

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में गिलेस्पी ने कहा है, 'कोहली एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. फील्ड फैलने पर वह आसानी से बैटिंग कर सकते हैं मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया को उनके साथ जुबानी जंग में उलझने की जरूरत है. उन्हें दबाव में रखने का सबसे अच्छा तरीका है अनुशासित गेंदबाजी करना. मैं ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों को उन्हें गर्दन की ऊंचाई वाली तेज बाउंसर फेंकते हुए देखना चाहूंगा, जिससे वह बैकफुट पर आ जाएं और जो उन्हें सोचने पर विवश कर दे.'  

गिलेस्पी ने कहा, 'बाउंसर के बाद की गेंद महत्वपूर्ण होगी. उन्हें आगे बढ़कर ड्राइव करने दें. अगर हवा में या विकेट में मूवमेंट है तो गेंद उनके बल्ले का किनारा ले सकती है. लेग साइड पर दो खिलाड़ी को कैच के लिए रखकर उन्हें विकेट पर गेंदबाजी की जा सकती है. उन्हें उनके कंफर्ट जोन से निकालना जरूरी है.'

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी. इसके अलावा दोनों टीमें 7 से 13 अक्टूबर तक तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगी.

Trending news