SRH vs MI Highlights: सनराइजर्स ने मुंबई को 31 रन से हराया, हार्दिक नहीं खेल सके क्लासेन जैसी इनिंग
Advertisement

SRH vs MI Highlights: सनराइजर्स ने मुंबई को 31 रन से हराया, हार्दिक नहीं खेल सके क्लासेन जैसी इनिंग

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians: आईपीएल 2024 के आठवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हरा दिया. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया.

SRH vs MI Highlights: सनराइजर्स ने मुंबई को 31 रन से हराया, हार्दिक नहीं खेल सके क्लासेन जैसी इनिंग
LIVE Blog

IPL 2024 SRH vs MI Highlights : आईपीएल के आठवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हरा दिया. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. आईपीएल के मौजूदा सीजन में सनराइजर्स की यह पहली जीत है. उसे पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने हराया था. वहीं, मुंबई को लगातार दूसरी हार मिली है. इससे पहले उसे गुजरात टाइंटस ने हराया था. इस सीजन में अब तक मेजबान टीम एक भी मैच नहीं हारी है. सनराइजर्स ने उस रिकॉर्ड को कायम रखा है. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. सनराइजर्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बनाए. यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. मुंबई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 246 रन ही बना सकी.

सनराइजर्स के लिए हेनरिच क्लासेन ने 34 गेंद पर 80* रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद पर 63 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने 24 गेंद पर 62 रन की पारी खेली. एडेन मार्करम ने 28 गेंद पर 42* रन बनाए. मयंक अग्रवाल 13 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या, गेराल्ड कोएत्जे और पीयूष चावला ने 1-1 विकेट लिए.

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने भी जबरदस्त खेल दिखाया. उन्होंने सनराइजर्स के गेंदबाजों को नहीं बख्शा. उसके लिए तिलक वर्मा ने 34 गेंद पर 64, टिम डेविड ने 22 गेंद पर 42*, ईशान किशन ने 13 गेंद पर 34, नमन धीर ने 14 गेंद पर 30, रोहित शर्मा ने 12 गेंद पर 20 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 20 गेंद पर 24 रन बनाए. रोमारियो शेफर्ड 6 गेंद पर 15 रन बनाकर नॉटआउट रहे. सनराइजर्स के लिए जयदेव उनादकट और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिए. शाहबाज अहमद को 1 सफलता मिली.

27 March 2024
23:11 PM

SRH vs MI Highlights: सनराइजर्स की सुपर जीत

सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हरा दिया. उसने सीजन में पहली जीत हासिल की है. वहीं, मुंबई को लगातार दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. सनराइजर्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बनाए. जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 246 रन ही बना सकी.

22:32 PM

SRH vs MI Live Score: रोमांचक हुआ मैच

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच यह मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. मुंबई ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 224 रन बना लिए हैं. टिम डेविड 16 गेंद पर 35 रन बनाकर नॉटआउट हैं. हार्दिक पांड्या 20 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए. हार्दिक को जयदेव उनादकट ने हेनरिच क्लासेन को हाथों कैच कराया. मुंबई को 12 गेंद पर 54 रन चाहिए.

22:29 PM

SRH vs MI Live Score: मुंबई इंडियंस के तीन विकेट गिरे

मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका जयदेव उनादकट ने दिया. उन्होंने 11वें ओवर की चौथी गेंद पर नमन धीर को आउट कर दिया. धीर ने 14 गेंद पर 30 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. मुंबई इंडियंस ने 11 ओवर में 3 विकेट पर 150 रन बना लिए हैं. तिलक वर्मा 52 और हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

22:00 PM

SRH vs MI Live Score: 9 ओवर में मुंबई का स्कोर 119/2

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने भी जमकर हमला किया. उसने 9 ओवर में 2 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं, तिलक वर्मा 18 गेंद पर 26 और नमन धीर 12 गेंद पर 26 रन बनाकर नाबाद हैं.

21:27 PM

SRH vs MI Live Score: मुंबई इंडियंस के दो विकेट गिरे

मुंबई इंडियंस के दो विकेट गिर गए हैं. उसने 5 ओवर में 2 विकेट पर 67 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 12 गेंद पर 26 और ईशान किशन 13 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हुए. नमन धीर 2 और तिलक वर्मा 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं. मुंबई को 15 ओवर में 211 रन चाहिए.

21:12 PM

SRH vs MI Live Score: सनराइजर्स ने बनाए 277 रन 

सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 278 रन का टारगेट दिया है. उसने 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बनाए. यह आईपीएल इतिहास में किसी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है. सनराइजर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का रिकॉर्ड तोड़ दिया. आरसीबी ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे. सनराइजर्स के लिए हेनरिच क्लासेन ने 34 गेंद पर 80* रन बनाए. अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद पर 63 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने 24 गेंद पर 62 रन की पारी खेली. एडेन मार्करम ने 28 गेंद पर 42* रन बनाए. मयंक अग्रवाल 13 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या, गेराल्ड कोएत्जे और पीयूष चावला ने 1-1 विकेट लिए.

20:54 PM

TATA IPL 2024 Live: सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने मचाया गदर

सनराइजर्स हैदराबाद ने 18 ओवर में 3 विकेट पर 243 रन बना लिए हैं. हेनरिच क्लासेन ने 23 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. वह 24 गेंद पर 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. एडेन मार्करम ने 26 गेंद पर 40 रन बना लिए हैं. सनराइजर्स ने आईपीएल इतिहास में अपना हाइएस्ट स्कोर भी बनाया. इससे पहले उसने 2019 में हैदराबाद के ही ग्राउंड पर आरसीबी के खिलाफ 2 विकेट पर 231 रन बनाए थे.

20:35 PM

SRH vs MI Live Score: सनराइजर्स के 200 रन पूरे

सनराइजर्स हैदराबाद ने 15 ओवर के अंदर ही 200 रन पूरे कर लिए. उसने 15 ओवर में 3 विकेट पर 202 रन बनाए हैं. एडेन मार्करम 20 गेंद पर 21 और हेनरिच क्लासेन 12 गेंद पर 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

20:29 PM

SRH vs MI Live: पीयूष चावला ने अभिषेक को किया आउट

सनराइजर्स हैदराबाद को तीसरा झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा. पीयूष चावला ने उन्हें 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट कर दिया. अभिषेक ने 23 गेंद पर 63 रन बनाए. उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के लगाए. सनराइजर्स का स्कोर 11 ओवर में 3 विकेट पर 161 रन है. एडेन मार्करम और हेनरिच क्लासेन क्रीज पर हैं.

20:17 PM

IPL 2024 SRH vs MI Live: अभिषेक शर्मा का तूफानी अर्धशतक

अभिषेक शर्मा ने 16 बॉल पर फिफ्टी ठोक दी है. वह 19 गेंद पर 54 रन बनाकर क्रीज पर हैं. सनरािजर्स ने 10 ओवर में 1 विकेट पर 148 रन बनाए लिए. एडेन मार्करम 5 गेंद पर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

19:58 PM

SRH vs MI Live Score Updates: ट्रेविस हेड की तूफानी खत्म

मुंबई इंडियंस को बड़ी सफलता आठवें ओवर में मिली. गेराल्ड कोएत्जे ने पांचवीं गेंद पर ट्रेविस हेड को आउट कर दिया. हेड 24 गेंद पर 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जसप्रीत बुमराह ने उनका कैच लिया. हेड ने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए. सनराइजर्स ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 117 बना लिए हैं. अभिषेक शर्मा 11 गेंद पर 31 और एडेन मार्करम 1 गेंद पर 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

19:42 PM

SRH vs MI Live Score Updates: सनराइजर्स के 50 रन पूरे

सनराइजर्स के 50 रन पांचवें ओवर में पूरे हो गए. उसने 5 ओवर में 1 विकेट पर 58 रन बना लिए हैं. ट्रेविस हेड 16 गेंद पर 44 और अभिषेक शर्मा 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं. मयंक अग्रवाल पांचवें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए. हार्दिक की गेंद पर टिम डेविड ने उनका कैच लिया. मयंक ने 13 गेंद पर 11 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने इसके बाद हार्दिक को लगातार तीन चौके जड़ दिए.

19:20 PM

SRH vs MI Live Score: ट्रेविस हेड को मिला जीवनदान

सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. उसने 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 18 रन बना लिए हैं. ट्रेविस हेड 11 और मयंक अग्रवाल 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं. हेड को दूसरे ओवर की पहली गेंद पर जीवनदान मिला. हार्दिक पांड्या की गेंद पर टिम डेविड ने उनका कैच छोड़ दिया.

19:04 PM

TATA IPL 2024 Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट.

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्जे, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका.

18:46 PM

SRH vs MI Live Score Updates: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीत लिया है. उन्होंने पहले बॉलिंग का फैसला किया है. मुंबई ने टीम में एक बदलाव किया. ल्यूक वुड की जगह क्वेना मफाका को जगह मिली है, वहीं, हैदराबाद में मार्को यानसेन की जगह ट्रेविस हेड आए हैं.

18:28 PM

SRH vs MI Live Score: सनराइजर्स और मुंबई में टक्कर

सनराइजर्स हैदराबाद के सामने मुंबई इंडियंस की चुनौती है. दोनों टीमों का सीजन में यह दूसरा मैच है. सनराइजर्स और मुंबई को पहली जीत की तलाश है. अब देखना है कि आज किस टीम का खाता खुलता है.

Trending news