भारत की गोल्ड मेडलिस्ट 101 साल की मन कौर को चीन ने नहीं दिया वीजा
Advertisement
trendingNow1343471

भारत की गोल्ड मेडलिस्ट 101 साल की मन कौर को चीन ने नहीं दिया वीजा

गुरदेव सिंह ने बताया की कनाडा में कौर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. उनका नामांकन ‘ लॉरियस वर्ल्ड बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट ऑफ द ईयर 2017 ’ अवॉर्ड के लिए भी हुआ है.

101 साल की एथलीट मन कौर को चीन ने नहीं दिया वीजा (FILE PHOTO)

चंडीगढ़ : 100 सौ साल से अधिक उम्र की एथलीट मन कौर वीजा नहीं मिलने के कारण चीन में 20वीं एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग नहीं ले पाएंगी. कौर के 79 वर्षीय बेटे गुरदेव सिंह ने आज कहा कि चीनी दूतावास ने उनके वीजा को यह कहते हुए अस्वीकृत कर दिया कि उनके पास आयोजकों का निजी निमंत्रण नहीं है. चंडीगढ़ की 101 साल की कौर ने इस वर्ष ऑकलैंड में हुए विश्व मास्टर्स खेलों के 100 मीटर की दौड़ में अव्वल रहीं थी. कौर और सिंह को 24 सितंबर से चीन के रुगाओ में शुरू हुए खेलों में भाग लेना था. 

  1. मन कौर  विश्व मास्टर्स खेलों के 100 मीटर की दौड़ में अव्वल रहीं थी
  2. मन कौर ने अपने करियर में अब तक 17 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं
  3. न्यूजीलैंड की मीडिया ने कौर को ‘चंडीगढ़ का चमत्कार’ बताया था

VIDEO : 101 साल की मन कौर ने विदेशी धरती पर भारत को दिलाया गोल्ड 

गुरदेव  सिंह ने कहा, ‘‘ दिल्ली स्थित चीनी दूतावास ने कहा कि हम दोनों के पास निजी निमंत्रण नहीं है. हमने अपने वीजा आवेदन में मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का पत्र भी लगाया था. लेकिन हमें वीजा देने से यह कहते हुए इंकार कर दिया गया कि निजी निमंत्रण जरूरी हैं.’’ सिंह ने कहा कि कौर को इस टूर्नामेंट के 100 और 200 मीटर दौड़ के अलावा गोला फेंक और भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में भाग लेना था.

कौर ने कहा, ‘‘वीजा नहीं मिलने से मैं निराश हूं क्योंकि मैं वहां कुछ पदक जीत सकती थी. इस प्रतियोगिता के लिए मैं पिछले कुछ सप्ताह से प्रशिक्षण ले रही थी. वीजा रद्द होना मेरे लिए चौंकाने वाली बात है. मैंने बेटे के साथ कई देशों की यात्रा की है लेकिन कभी ऐसी स्थिति का सामना नहीं करना पड़ा.’’ इस प्रतिस्पर्धा में सिंह भी लंबी कूद, 100 और 200 मीटर दौड़ में भाग लेने वाले थे.

सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता के बाद उन्हे कनाडा और अमेरिका के दौरे पर जाना था लेकिन चीन दौरा रद्द होने से उन्हें कनाडा और अमेरिका के लिए नए सिरे से विमान टिकट लेना होगा. उन्होंने कहा, ‘‘ हमने अपने खर्चे से चीन के लिए टिकट और होटल बुक किया था. चीन से ही हमें कनाडा और अमेरिका जाना था लेकिन चीन का वीजा नहीं मिलने से हमारी आगे की यात्रा प्रभावित होगी. हमें फिर से टिकट बुक कराना होगा. चीनी दूतावास चाहता तो हमें चार दिनों का पर्यटक वीजा भी दे सकता था.’’

गुरदेव सिंह ने बताया की कनाडा में कौर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. उनका नामांकन ‘ लॉरियस वर्ल्ड बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट ऑफ द ईयर 2017 ’ अवॉर्ड के लिए भी हुआ है.

Trending news