CSK vs GT: 1.8 करोड़ रुपये के रचिन रवींद्र का पैसा वसूल शो...चेन्नई में मचाया गदर, उमेश यादव को तो धो डाला
Advertisement

CSK vs GT: 1.8 करोड़ रुपये के रचिन रवींद्र का पैसा वसूल शो...चेन्नई में मचाया गदर, उमेश यादव को तो धो डाला

Rachin Ravindra CSK vs GT: चेन्नई ने ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को हराया था. वहीं, गुजरात ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को शिकस्त दी थी.

CSK vs GT: 1.8 करोड़ रुपये के रचिन रवींद्र का पैसा वसूल शो...चेन्नई में मचाया गदर, उमेश यादव को तो धो डाला

CSK vs GT, IPL 2024: आईपीएल के सातवें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने हुईं. दोनों टीमों का सीजन में यह दूसरा मुकाबला है. चेन्नई ने ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को हराया था. वहीं, गुजरात ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को शिकस्त दी थी. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मंगलवार को गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने 26 मार्च को टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया.

रचिन ने 230 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

चेन्नई को रचिन रवींद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई. दोनों ने 4.3 ओवर में ही टीम को 50 रन तक पहुंचा दिया. रवींद्र ज्यादा ही आक्रामक अंदाज में नजर आए. उन्होंने गुजरात के गेंदबाज अजमतुल्लाह ओमरजई और उमेश यादव की जमकर धुनाई की. रवींद्र 20 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए. रचिन का स्ट्राइक रेट 230 का रहा.

ये भी पढ़ें: Watch: धोनी के ग्राउंड पर कन्फ्यूज हुए शुभमन गिल, टॉस में की गलती तो हंसने लगे ऋतुराज, वीडियो वायरल

रचिन ने ओमरजई और उमेश को धोया

गुजरात के लिए पहला ओवर लेकर ओमरजई आए. उन्होंने सिर्फ 2 रन दिए. अगले ओवर में अनुभवी बॉलर उमेश यादव आए. यहां से रचिन ने गियर बदला. उन्होंने उमेश के ओवर की चौथी गेंद पर छक्का और पांचवीं गेंद पर चौका लगाया. तीसरे ओवर में ओमरजई गेंदबाजी के लिए आए तो रचिन ने चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार दो चौके लगा दिए. उनके बाद उमेश एक बार फिर गेंदबाजी के लिए आए. इस बार आते ही उनका स्वागत छक्के से हुआ. रचिन ने पहली गेंद पर छक्का और दूसरी पर चौका लगा दिया. इस ओवर में ऋतुराज ने भी एक चौका जड़ा. इस तरह 4 ओवर में चेन्नई का स्कोर 41/0 हो गया.

ये भी पढ़ें: Women's Asia Cup 2024 Schedule: भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख आई सामने, 28 जुलाई को होगा फाइनल

फिफ्टी से चूके रचिन रवींद्र

गुजरात के लिए पांचवां ओवर लेकर ओमरजई आए. पहली गेंद पर ऋतुराज ने चौका जड़ा. उन्होंने एक रन लेकर फिर रचिन को स्ट्राइक दी. न्यूजीलैंड का यह लेफ्ट हेंडेड बैटर अलग ही मूड में था. रचिन ने तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर चेन्नई के स्कोर को 50 रन के पार पहुंचा दिया. उन्होंने पांचवीं गेंद पर एक चौका भी लगाया.  उन्होंने छठे ओवर की पहली बॉल पर राशिद खान को चौका मारा, लेकिन अगली ही गेंद पर स्टंप आउट हो गए. रचिन फिफ्टी नहीं लगा पाए.

ये भी पढ़ें: Ravindra Jadeja: 'मेरा हुकुम है रूम आओ जल्दी...', रिवाबा के पोस्ट पर रवींद्र जडेजा ने किया कमेंट, हुआ वायरल

 

 

पैसा वसूल प्रदर्शन

रचिन का प्रदर्शन इस सीजन में अब तक जबरदस्त रहा है. उन्होंने पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ 15 गेंद पर 37 रन बनाए थे. उसके बाद अब दूसरे मैच में 20 गेंद पर 46 रन की पारी खेली. चेन्नई में आईपीएल ऑक्शन में रचिन को सिर्फ 1.8 करोड़ रुपये में ही खरीदा था. वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी के बारे में कहा गया था कि वह काफी महंगे बिकेंगे, लेकिन सीएसके को भाग्य का साथ मिला. रचिन 1.8 करोड़ में ही बिके. अब वह पैसा वसूल शो दिखा रहे हैं.

Trending news