बर्फ पर जमे कैलिस, अाग उगलती पारी ने सहवाग से छीनी जीत
Advertisement

बर्फ पर जमे कैलिस, अाग उगलती पारी ने सहवाग से छीनी जीत

शाहिद आफरीदी की टीम रॉयल्स ने दूसरा मुकाबला भी 8 विकेट से जीत लिया. पहला मुकाबला भी आफरीदी की टीम ने जीता था.

केलिस ने 37 बॉल में 90 रनों की पारी खेली. फोटो : ट्विटर

सेंट मोरिट्ज : स्विटजरलैंड के बर्फीले मैदान पर आइस क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच 9 फरवरी को सहवाग डायमंड्स XI और अफरीदी रॉयल्स XI के बीच खेला गया. दूसरे मैच पहले मैच का ही रीप्ले जैसा रहा. टीम के कप्तान की ताबड़तोड़ पारी, उनकी टीम को हार से नहीं बचा सकी. शाहिद आफरीदी की टीम रॉयल्स ने दूसरा मुकाबला भी 8 विकेट से जीत लिया. पहला मुकाबला भी आफरीदी की टीम ने जीता था.

  1. आफरीदी की रॉयल्स ने दूसरा मुकाबला भी 8 विकेट से जीता
  2. पहला मुकाबला भी आफरीदी की टीम ने जीता था
  3. सहवाग की ताबड़तोड़ पारी हार से नहीं बचा सकी

दूसरे मैच में वीरेंद्र सहवाग ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की. उन्होंने 22 बॉल में ही 46 रन ठोक डाले. शोएब अख्तर के एक ओवर में तो उन्हेांने 3 चौके ठोक डाले. लेकिन वह अपना दूसरा अर्धशतक नहीं बना सके. उनके बाद एंड्यू साइमंड्स और मोहम्मद कैफ ने भी तूफानी पारियां खेलीं. साइमंड्स ने 42 बॉल में 67 रन, और कैफ ने 30 बॉल में 57 रनों की पारी खेली. टीम ने निर्धारित ओवरों में 205 रन बनाए.

इसके जवाब में खेलने उतरी रॉयल्स की टीम ने ये लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. रॉयल्स के सिर्फ दो खिलाड़ी आउट हुए. ग्रीम स्मिथ ने 36 बॉल में 58 रन बनाए. वहीं जैक कैलिस ने 37 बॉल मे ं90 रनों की पारी खेल डाली. डायमंड्स का कोई भी गेंदबाज असरकारक नहीं रहा.

 

Trending news