संन्यास लेने के बाद अब राज्य और देश का नाम रोशन करने के लिए ये काम करेंगे क्रिकेटर आरपी सिंह
Advertisement
trendingNow1443049

संन्यास लेने के बाद अब राज्य और देश का नाम रोशन करने के लिए ये काम करेंगे क्रिकेटर आरपी सिंह

आरपी सिंह से पहले सुब्रहमण्यम बद्रीनाथ और मोहम्मद कैफ ने भी इसी तरह ट्वीट कर क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था.

आरपी सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है (फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अलविदा कह दिया है. अपने टि्वटर पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि वह अब क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के ऐलान के बाद उन्होंने कहा कि वह अब युवा प्रतिभाओं को क्रिकेट की बारीकियां सिखायेंगे और उन्हें इस तरह से प्रशिक्षित करेंगे कि वे आने वाले समय में राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें.

  1. आरपी सिंह ने 2005 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था
  2. आरपी सिंह ने आखिरी मैच 2011 में इंग्लैंड में खेला था
  3. आरपी सिंह ने आखिरी फर्स्ट क्लास मैच 2017 में खेला था

लखनऊ के गोमतीनगर के रहने वाले आरपी सिंह ने 4 सितंबर 2018 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी. आरपी सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि 13 साल पहले चार सितंबर, 2005 को पहली बार उन्होंने भारतीय टीम की जर्सी पहनी थी. पिछले कई सालों से वह पूरी कमेंट्री करते नजर आ रहे थे. 

आरपी सिंह का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर लगभग छह साल का रहा. उन्होंने इस दौरान क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 82 मैच खेले और 100 से अधिक विकेट चटकाए. इस पूर्व तेज गेंदबाज ने बताया, ''फिलहाल मैं ग्रेटर नोएडा में युवा क्रिकेटरों को प्रशिक्षण देने के लिए क्रिकेट अकादमी चला रहा हूं. मैं युवा और उभरते हुए क्रिकेटरों को प्रशिक्षण दे रहा हूं, ताकि वे क्रिकेट में राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें.' 

भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ''फिलहाल मैं केवल क्रिकेट कमेंटरी और कोचिंग में बच्चों को प्रशिक्षण दूंगा. अभी कुछ दिन आराम करूंगा उसके बाद फिर सोचूंगा कि क्रिकेट जगत को अपनी सेवाएं किस रूप में दूं.''

आरपी सिंह ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा- '13 वर्ष पहले आज ही के दिन यानि 4 सितंबर 2005 को मैंने भारतीय जर्सी पहली बार पहनी थी. मेरी आत्मा और दिल आज भी उस युवा लड़के के साथ है, जिसने पाकिस्तान के फैसलाबाद में करियर की शुरुआत की थी. जो लेदर बॉल को अपने हाथ में रखते हुए सिर्फ खेलना चाहता था. हालांकि शरीर एहसास दिला रहा है कि अब मेरी उम्र हो चुकी है और युवा खिलाड़ियों के लिए जगह खाली करने का समय आ गया है.'

बता दें कि पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ पिछले लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे, उनकी तर्ज पर राजनीति के मैदान पर किस्मत आजमाने के बारे में पूछने पर आरपी सिंह ने कहा कि वह फिलहाल कुछ दिन आराम करेंगे और फिर भविष्य के बारे में सोचेंगे. आरपी सिंह से पहले उत्तर प्रदेश के मोहम्मद कैफ ने भी हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लिया था.

fallback

आरपी सिंह के अलावा हाल ही में सुब्रहमण्यम बद्रीनाथ ने भी खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की. तमिलनाडु के मध्यक्रम के बल्लेबाज बद्रीनाथ ने भारत की तरफ से दो टेस्ट, सात वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

Trending news