T20 World Cup: विराट कोहली नहीं, इस खतरनाक खिलाड़ी को मिला 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' का अवॉर्ड, सभी को छोड़ दिया पीछे
Advertisement

T20 World Cup: विराट कोहली नहीं, इस खतरनाक खिलाड़ी को मिला 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' का अवॉर्ड, सभी को छोड़ दिया पीछे

Player of the tournament: पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम कुरेन को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (मैन ऑफ द टूर्नामेंट) चुना गया.

T20 World Cup: विराट कोहली नहीं, इस खतरनाक खिलाड़ी को मिला 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' का अवॉर्ड, सभी को छोड़ दिया पीछे

T20 world cup, Player of the tournament: पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम कुरेन को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (मैन ऑफ द टूर्नामेंट) चुना गया.

इस खतरनाक खिलाड़ी को मिला 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' का अवॉर्ड

चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले सैम कुरेन को फाइनल में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. सैम कुरेन ने चार ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट लिए. सैम कुरेन ने टूर्नामेंट में 13 विकेट लिए और उनका इकोनामी रेट 6.52 रन प्रति ओवर रहा.

इस खतरनाक खिलाड़ी ने सभी को छोड़ दिया पीछे

सैम कुरेन ने मैच के बाद कहा, ‘एमसीजी में बड़ी स्क्वॉयर बाउंड्री हैं और मैं जानता था कि उन्हें विकेट के स्क्वॉयर एरिया में शॉट मारने के लिए कैसी गेंदबाजी करनी है. हमें लगा कि विकेट उतना अच्छा नहीं था, जितना हमने सोचा था.’

'हम वर्ल्ड चैम्पियन हैं'

सैम कुरेन ने कहा, ‘हम वर्ल्ड चैम्पियन हैं और यह बहुत अच्छा अहसास है. बेन स्टोक्स ने बेहतरीन पारी खेली. टीम को जब उनकी जरूरत होती है तब सभी की निगाहें उन पर रहती हैं. ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं. यह शानदार टूर्नामेंट रहा. मैं पहली बार वर्ल्ड कप में खेल रहा था और हमने इसे जीता.’

(With PTI Inputs)

Trending news