VIDEO: 33 साल के पार्थिव पटेल को इस 'बहादुरी' के लिए मिला टीम में फिर से मौका!
Advertisement

VIDEO: 33 साल के पार्थिव पटेल को इस 'बहादुरी' के लिए मिला टीम में फिर से मौका!

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने पार्थिव पटेल के चयन को सही बताते हुए एक अलग ही तर्क रखा है. 

पार्थिव पटेल के चयन को एमएसके प्रसाद ने ठहराया सही (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारतीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी टीम की घोषणा की गई है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज इसलिए अहम है क्योंकि भारत के पास इसे जीतने का शानदार मौका होगा. इस टीम में सबसे चौंकाने वाली बात 33 साल के पार्थिव पटेल का टीम में शामिल होना है. उन्हें विकेटकीपर ऋषभ पंत के विकल्प के तौर पर टीम में लिया गया है.

  1. ऋद्धिमान साहा आईपीएल में चोटिल हो गए थे 
  2. पार्थिव पटेल को फिर मिली टीम इंडिया में एंट्री
  3. दिनेश कार्तिक को भी नहीं मिला टेस्ट में मौका

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने पार्थिव पटेल के चयन को सही बताते हुए एक अलग ही तर्क रखा है. टीम के बारे में बात करते हुए एमएसके प्रसाद ने पार्थिव पटेल के चयन पर कहा, ''बाएं हाथ का यह बल्लेबाज विकेटकीपर किसी भी क्रम में बल्लेबाजी कर सकता है. दक्षिण अफ्रीका में उन्होंने हाथ में चोट के बावजूद बल्लेबाजी की थी.'' उन्होंने बताया कि पार्थिव ने फ्रैक्चर हुए हाथ के साथ बल्लेबाजी की थी. 

क्यों टी-20 से बाहर किए गए महेंद्र सिंह धोनी, MSK प्रसाद ने खोला राज

उन्होंने कहा, ''पार्थिव का फायदा यह है कि वह बाएं हाथ का बल्लेबाज और किसी भी क्रम पर खेल सकता है. इन्हीं सब बातों के मद्देनजर उन्हें टीम में रखा गया है.'' 

 

टीम इंडिया में वापसी पर पार्थिव पटेल ने भगवान का शुक्रिया अदा किया है. पार्थिव पटेल ने टीम इंडिया में सलेक्शन के बाद भगवान का धन्यवाद करते हुए अपने ऑफिशियर टि्वटर हैंडिल से एक ट्वीट किया है.

fallback
साहा को भी नहीं मिली जगह
ऋद्धिमान साहा टेस्ट टीम में जगह बनाने में असफल रहे हैं. हाल ही में साहा कंधे की चोट की सर्जरी करवाकर भारत वापस लौटे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान साहा को अंगूठे में चोट लग गई थी. इसी वजह से वह अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे. इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर भी वह टीम में शामिल नहीं हो पाए. अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं बना पाए हैं.

fallback

पार्थिव पटेल का करियर
पार्थिव ने अभी तक 25 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 38 पारियों में उन्होंने 6 अर्धशतकों के साथ 31.13 की औसत से 934 रन बनाए हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन टेस्ट की दोनों पारियों में 19 रन और जोहानिसबर्ग टेस्ट में 2 और 16 रन बनाए थे. इस दौरे पर पार्थिव की विकेट कीपिंग भी बहुत अच्छी नहीं रही थी. इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया था.  गौरतलब है कि पार्थिव पटेल ने अगस्त 2002 में और दिनेश कार्तिक ने सितंबर 2004 में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरु किया था. यानि उन दोनों को धोनी से पहले मौका तो मिला था लेकिन उनका प्रदर्शन आशा के अनुरूप न होने की वजह से दिसंबर 2004 में आने वाले महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया का हिस्सा बने और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.  

fallback

बता दें कि टेस्ट टीम में रोहित शर्मा और मुरली विजय की वापसी हुई है. इन दोनों का ऑस्ट्रेलिया में बेहतर रिकॉर्ड है. मुरली विजय ने काउंटी में अच्छा प्रदर्शन किया है. विजय को इंग्लैंड दौरे के बीच में ही टीम से बाहर कर दिया गया था. भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. भारत इंग्लैंड में 1-4 से उससे पहले दक्षिण अफ्रीका में 1-2 से सीरीज हारा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को इस बार कमजोर माना जा रहा है. क्योंकि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर गेंद से छेड़छाड़ के मामले में प्रतिबंधित हैं. लिहाजा भारत ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीत सकता है. 

टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार.

Trending news