विराट 60 शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर, सचिन जैसे दिग्गज औसत में आसपास भी नहीं
Advertisement

विराट 60 शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर, सचिन जैसे दिग्गज औसत में आसपास भी नहीं

विराट कोहली ने 347 इंटरनेशनल मैचों में 55.95 की औसत से 18352 रन बनाए हैं. इनमें 60 शतक और 85 अर्धशतक शामिल हैं. 

विराट कोहली ने महज 29 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रन बना लिए हैं. (फोटो: IANS)

नई दिल्ली: विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 140 रन की पारी खेली. उन्होंने यह शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. इसके साथ ही वे दुनिया के सिर्फ पांचवें ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 60 या इससे अधिक शतक लगाए हैं. 29 साल के विराट ने वनडे क्रिकेट में 36 और टेस्ट क्रिकेट में 24 शतक जमाए हैं. टी20 मैचों में उनके नाम 18 अर्धशतक हैं. 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में सिर्फ चार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (100) , रिकी पोटिंग (71), कुमार संगकारा (63) और जैक कैलिस  (62) ही विराट से आगे हैं. लेकिन विराट कोहली ने कम उम्र के मामले में इन चारों बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है. विराट की उम्र अभी 29 साल है. जबकि, सचिन, पोटिंग, संगकारा और कैलिस ने जब करियर का 60वां शतक लगाया, तब उनकी उम्र 32 या इससे अधिक थी. 
 

fallback

विराट का औसत 56, बाकी सबका 50 से कम 
विराट कोहली का क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल औसत 55.96 है. विराट के अलावा दुनिया में एक भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जिसने 30 इंटरनेशनल शतक लगाए हो और उसका औसत 50 हो. विराट से ज्यादा शतक लगाने वाले चार बल्लेबाजों का औसत भी 50 से कम है. तीनों फॉर्मेट को मिला दें तो सचिन का औसत 48.52 है. पोंटिंग ने 45.95, संगकारा ने 46.77, कैलिस ने 49.10 की औसत से रन बनाए हैं. 

विराट ने 204, सचिन ने 311 पारियों में 36वां शतक लगाया
विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शतक लगाया. यह उनका वनडे करियर में 36वां शतक है. विराट ने 204 पारियों के करियर में ही 36 शतक लगा दिए हैं. जबकि, सबसे अधिक शतक लगाने वाले सचिन को वनडे में 36वां शतक लगाने के लिए 311 पारियां खेलनी पड़ी थीं. 

कोहली-रोहित ने पांचवीं बार की 200 रन की रिकॉर्ड साझेदारी
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में पांचवीं बार 200 रन से बड़ी साझेदारी की. उन्होंने अपने ही विश्व रिकॉर्ड को बेहतर किया है. विश्व क्रिकेट में कोई भी और जोड़ी 4 बार भी ऐसा नहीं कर सकी है. गौतम गंभीर-विराट कोहली, सौरव गांगुली-सचिन तेंदुलकर और महेला जयवर्धने-उपुल थरंगा की जोड़ियों ने तीन-तीन बार ऐसा किया है. 

बतौर कप्तान डिविलियर्स को पीछे छोड़ा, अब सिर्फ पोंटिंग ही आगे 
विराट कोहली ने बतौर कप्तान 14वीं बार शतक लगाया. इसके साथ ही उन्होंने एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया. एबी ने बतौर कप्तान 103 मैच खेले और 13 शतक लगाए. इस मामले में विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम है. उन्होंने बतौर कप्तान 22 शतक लगाए हैं. पोंटिंग ने इसके  लिए 230 वनडे खेले, जबकि कोहली ने अभी सिर्फ 53 मैचों में कप्तानी की है. 
 

fallback
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पांचवीं बार 200 रन से बड़ी साझेदारी की. (फोटो: PTI)

छठी बार दो बल्लेबाजों ने एक ही पारी में 140+ का स्कोर बनाया 
यह छठा मौका है जब किसी टीम के दो बल्लेबाजों ने एक ही पारी में 140 रन या इससे बड़ी पारियां खेलीं. इनमें से तीन बार भारतीय टीम ने ही ऐसा किया है. इससे पहले 1999 में सौरव गांगुली (183) और राहुल द्रविड़ (145) ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप में ऐसा किया था. 1999 में ही सचिन तेंदुलकर (186) और राहुल द्रविड़ (153) ने हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाए थे.

Trending news