Virat Kohli: चेपॉक में कोहली के नाम हुआ 'विराट' रिकॉर्ड, 6 रन बनाते ही T20 में रच दिया इतिहास
Advertisement

Virat Kohli: चेपॉक में कोहली के नाम हुआ 'विराट' रिकॉर्ड, 6 रन बनाते ही T20 में रच दिया इतिहास

आईपीएल 2024 के शुरुआत मैच में ही विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. ओपनिंग मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ. इस मैच में जैसे ही कोहली ने 6 रन बनाए, उन्होंने टी20 इतिहास में ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया जो आज तक कोई भारतीय नहीं कर पाया है.

Virat Kohli: चेपॉक में कोहली के नाम हुआ 'विराट' रिकॉर्ड, 6 रन बनाते ही T20 में रच दिया इतिहास

Virat Kohli bags big T20 Record: विराट कोहली ने 2 महीने से भी ऊपर के बाद क्रिकेट मैदान पर कमबैक करते हुए अपने पहले ही मैच में कमाल कर दिया. उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने नाम एक बड़ा कीर्तिमान कर लिया. IPL 2024 का पहला मैच, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया, इस मैच में कोहली ने 6 रन बनाते ही अपने नाम टी20 का बड़ा रिकॉर्ड कर लिया. आज तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज इस मुकाम तक नहीं पहुंच सके. दरअसल, कोहली टी20 फॉर्मेट में 12000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

कोहली ने पूरे किए 12000 टी20 रन

विराट कोहली ने इस मैच में 6 रन के साथ ही टी20 में अपने 12000 रन पूरे कर लिए हैं. वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारत के पहले क्रिकेटर हैं. इनसे पहले कोई भी भारतीय ऐसा नहीं कर पाया है. कोहली ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 360 पारियां लीं. इसके साथ ही वह सबसे तेज 12000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे आगे क्रिस गेल हैं, जिन्होंने यह कमाल 345 पारियों में किया था. हालांकि, वह इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 21 रन के स्कोर पर आउट हुए. 

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय 

विराट कोहली- 12015 रन
रोहित शर्मा - 11156 रन
शिखर धवन- 9465 रन
सुरेश रैना - 8654 रन
केएल राहुल- 7066 रन

दिग्गजों के क्लब में शामिल

कोहली क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गजों के क्ल्ब में शामिल हो गए, जो टी20 फॉर्मेट में 12000 या इससे ज्यादा रन का आंकड़ा छूने में कामयाब रहे हैं. इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल के नाम हैं. उन्होंने 14562 रन बनाए हैं. वहीं, पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिक 13360 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. कायरन पोलार्ड तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 12900 रन बनाए हैं.

टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

क्रिस गेल - 14562 रन 
शोएब मलिक - 13360 रन
कायरन पोलार्ड- 12900 रन
एलेक्स हेल्स - 12225 रन
डेविड वार्नर - 12065 रन
विराट कोहली- 12015 रन

Trending news