विराट कोहली को उनकी गलतियां बताने वाले व्यक्ति की जरूरत: वीरेंद्र सहवाग
Advertisement

विराट कोहली को उनकी गलतियां बताने वाले व्यक्ति की जरूरत: वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने फिर से विराट कोहली पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान समय में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो भारतीय कप्तान के सामने सिर उठाकर खड़ा हो सके.

सहवाग ने इससे पहले कोहली की उनकी चयन नीति को लेकर आलोचना की थी....(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: वीरेंद्र सहवाग ने फिर से विराट कोहली पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान समय में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो भारतीय कप्तान के सामने सिर उठाकर खड़ा हो सके और मैदान पर उन्हें उनकी गलती बता सके. सहवाग ने इससे पहले कोहली की उनकी चयन नीति को लेकर आलोचना की थी. सहवाग ने एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि विराट कोहली को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो मैदान पर उन्हें उनकी गलतियां बता सके.’’

  1. वीरेंद्र सहवाग ने फिर से विराट कोहली पर निशाना साधा
  2. मैदान पर उनकी गलती बता सकने वाला कोई नहीं
  3. अगर टीम में मतभेद हैं तो बैठकर दूर करने चाहिए

उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक टीम में चार पांच ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो कप्तान को सलाह देते हैं और उन्हें मैदान पर गलतियां करने से रोक सके. अभी कोई भी ऐसा नहीं है जो कोहली को ग़लत फ़ैसला करने पर रोके या टोके.’’ सहवाग ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि मुख्य कोच रवि शास्त्री ज़रुर कोहली को सलाह देते होंगे. उन्होंने कहा ‘‘अगर टीम में कोई मतभेद हैं तो सपोर्ट स्टाफ़ सहित सबको बैठकर इसे दूर करने चाहिए.’’ 

ग्रीम स्मिथ ने कोहली को लेकर उठाए सवाल
टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में पहले दो मैच हार कर सीरीज गंवा दी है. इस दौरान टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन शर्मनाक रहा तो 11 खिलाड़ियों के चयन का निर्णय भी आलोचकों के निशाने पर रहा.पहला टेस्ट मैच केपटाउन में हुआ था, जिसमें भारत को 72 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरा टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला गया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 135 रनों से मात दी.तीसरा टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग में खेला जाना है. टीम इंडिया के इस खराब प्रदर्शन से ना केवल क्रिकेट के दिग्गज बल्कि फैन्स भी खासे नाराज है. अफ्रीका में विराट कोहली के प्रदर्शन और उनके व्यवहार को लेकर क्रिकेट दिग्गजों ने उनकी कड़ी आलोचना की है. 

बता दें कि 9 सीरीज जीतने के बाद मिली पहली टेस्ट सीरीज हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीखे सवालों का सामना करना पड़ा. एक सवाल पर तो कोहली इस कदर भड़के कि उन्होंने उलटे रिपोर्टर पर ही सवाल दाग दिया. विराट कोहली के इस व्यवहार को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान ग्रीम स्मिथ ने उनके भविष्य को लेकर सवाल उठाए हैं. 

ग्रीम स्मिथ का मानना है कि उन्हें इस बात को भरोसा नहीं है कि कोहली भारत के लिए लंबे वक्त तक कप्तानी का विकल्प हैं. एक चैट शो के दौरान स्मिथ ने कहा, 'मैं नहीं जानता कि विराट भारत के लिए कप्‍तान के तौर पर लंबे वक्त तक विकल्‍प होंगे या नहीं. मुझे इस पर भरोसा नहीं है.' उन्होंने कहा, 'विराट कोहली को यह समझना होगा कि वह अपने देश से बाहर खेलने के लिए जा रहे हैं और ऐसे में उन्‍हें कप्‍तान के तौर पर दबाव का सामना करना होगा. यह घर के माहौल से अलग स्थिति होगी.'

टीम इंडिया को नुकसान पहुंचा रहा है विराट कोहली का अहंकार: रामचंद्र गुहा
इतिहासकार और  पूर्व में बीसीसीआई के प्रशासक रहे रामचंद्र गुहा ने विराट कोहली के रवैए की कड़ी आलोचना की है. गुहा ने उनके उस व्यवहार के अलावा खेल और उनकी कप्तानी के से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है. गुहा ने लेख के जरिए जहां विराट कोहली के खेल कौशल की तारीफ करते हुए उनकी आलोचना भी की है. खास तौर पर गुहा ने बीसीसीआई में विराट के बढ़ते कद पर भी सवाल उठाया. गुहा क्रिकेट का कामकाज देखने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर (सीओए) के मेंबर भी थे. उन्होंने भारतीय क्रिकेट में सुपरस्टार कल्चर का हवाला देकर अपना पद चार महीने में ही छोड़ दिया था.

Trending news