विराट कोहली ने खुद ही बताया कि किस खिलाड़ी से सीखे कप्तानी के गुर
Advertisement

विराट कोहली ने खुद ही बताया कि किस खिलाड़ी से सीखे कप्तानी के गुर

भारत के करिश्माई कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट के मौजूदा स्वरूप से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए.

विराट ने अपनी लीडरशिप पर भी खुलकर बात की...

नई दिल्ली: एशिया कप 2018 में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के पास है लेकिन ब्रेक पर चल रहे नियमित कप्तान विराट कोहली ने कप्तानी को लेकर अपने प्यार को सामने रखा. इसी कड़ी में, कोहली ने यह भी बता डाला कि उन्होंने कप्तानी के गुर किससे सीखे. कोहली ने कप्तानी के प्रति अपने प्रेम को जाहिर करते कहा, "मुझे गेम के बारे में सोचना पसंद है और यही वजह है कि मुझे कप्तानी में मजा आता है. मुझे लक्ष्य का पीछा करना इतना पसंद है कि मैं मैच के दिमाग लगाता रहता हूं कि मुझे क्या करना है."   

अपनी लीडरशिप पर भी खुलकर बात की. इस स्टार बल्लेबाज ने कहा कि अपने पूर्ववर्ती महेंद्र सिंह धोनी एकमात्र कप्तान हैं जिनसे उन्होंने लीडरशिप सीखा. उन्होंने कहा, "मैंने अधिकतर सीख एमएस से ली, मैं कई बार स्लिप में उनके पास खड़ा रहा और मुझे करीब से उन्हें समझने का मौका मिला." 

जब धोनी ने कहा था- मैंने कोहली के लिए छोड़ी कप्तानी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2016 में ही कप्तान के पद से इस्तीफा दिया था. जब महेंद्र सिंह धोनी  ने कप्तानी छोड़ने का फैसला सुनाया तो हर किसी के मन में यही सवाल था कि आखिर वह ऐसा क्यों कर रहे हैं. क्या कोई दबाव है, जिसने धोनी को कप्तानी छोड़ने पर मजबूर किया है. हालांकि, उस वक्त धोनी ने इन सवालों पर यह कहते हुए चु्प्पी साध ली थी कि यह उनका निजी फैसला है, लेकिन तकरीबन दो साल बाद धोनी ने इस राज से पर्दा उठाया दिया है.

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा आयोजित एक मोटिवेशनल कार्यक्रम के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि आखिरी उन्होंने कप्तानी क्यों और किसके लिए छोड़ी थी. महेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि उन्होंने कप्तानी विराट कोहली के लिए छोड़ी थी. उन्होंने कहा, 'मैंने कप्तानी इसलिए छोड़ी थी क्योंकि आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए मैं नए कप्तान को तैयार करना चाहता था.' बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के लिए तैयार होने वाले यह नए कप्तान विराट कोहली थे.

टेस्ट क्रिकेट के मौजूदा स्वरूप से छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए
भारत के करिश्माई कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट के मौजूदा स्वरूप से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए और वह नहीं चाहते थे कि इसे पांच के बजाय चार दिन का कर दिया जाए. आईसीसी क्रिकेट के इस पारंपरिक प्रारूप को बढ़ावा देने के लिये इसमें कुछ बदलाव करना चाहती है. हाल के समय में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले कोहली इस प्रारूप में पूरे जुनूने के साथ खेलते हैं और उसी तरह से इसके बारे में बात भी करते हैं. 

कोहली ने ‘विजडन’ से कहा, "जब आप टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हो तो आपको जो संतुष्टि मिलती है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है क्योंकि आप जानते हो कि यह कितना चुनौतीपूर्ण है."  उन्होंने कहा, "यह खेल का सबसे खूबसूरत फॉर्मेट है. मैं नहीं चाहता कि इसे चार दिन का कर दिया जाए." कोहली से पूछा गया कि क्या उन्हें वह प्रस्तावित चार दिवसीय टेस्ट मैचों को पीछे हटने वाले कदम के रूप में मानते हैं, उन्होंने कहा,‘‘निश्चित तौर. इसके साथ छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए.’’ 

fallback
कोहली ने कप्तानी के प्रति अपने प्रेम को जाहिर करते कहा, "मुझे लक्ष्य का पीछा करना इतना पसंद है कि मैं मैच के दिमाग लगाता रहता हूं कि मुझे क्या करना है."   

विश्वभर में टी20 लीग की बढ़ती संख्या से पांच दिवसीय फॉर्मेट पर खतरा मंडरा रहा है. यहां तक कि वनडे पर भी अस्तित्व का खतरा मंडरा रहा है. कोहली ने कहा, "कुछ देशों में ऐसी स्थिति है. यह खेल को देखने वाले लोगों की जागरूकता पर निर्भर करता है. अगर आप दक्षिण अफ्रीका या ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड की बात करो तो वहां टेस्ट मैचों में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचते हैं क्योंकि वहां के लोग खेल को समझते हैं."  

उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि अगर आप वास्तव में खेल को समझते हो, अगर आप वास्तव में खेल को चाहते हो तो आप टेस्ट क्रिकेट को समझते हो और आप जानते हो कि यह कितना रोमांचक है. जब आप टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हो तो आपको जो संतुष्टि मिलती है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है क्योंकि आप जानते हो कि यह कितना चुनौतीपूर्ण है." आईसीसी 2019 से नौ टीमों के दो साल की टेस्ट विश्व चैंपियनशिप की शुरुआत करेगी. इसके अलावा 13 टीमों की वनडे लीग भी शुरू होगी.

कोहली आगामी टेस्ट चैंपियनशिप के पक्ष में हैं. उन्होंने कहा, ‘‘इससे टेस्ट क्रिकेट को काफी बढ़ावा मिलेगा. इससे प्रत्येक सीरीज अधिक प्रतिस्पर्धी बन जाएगी. चैंपियनशिप के दौरान उतार चढ़ाव आएंगे जिसका मैं वास्तव में इंतजार कर रहा हूं। जिन टीमों को टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद है वे इसको लेकर रोमांचित होंगी." 

(इनपुट: भाषा से भी)

Trending news