ICC अवॉर्ड में विराट के अलावा टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने भी दिखाया जलवा
Advertisement

ICC अवॉर्ड में विराट के अलावा टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने भी दिखाया जलवा

टीम इंडिया के आक्रामक स्पिनर माने जाने वाले युजवेंद्र चहल ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में 25 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे.

युजवेंद्र चहल अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. फोटो : आईसीसी

दुबई : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को 2017 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और कप्तान का खिताब दिया गया है. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने के लिए सर गारफील्ड सोबर्स की ट्रॉफी उनके नाम की गई है. उनके अलावा टीम इंडिया एक और खिलाड़ी ने आईसीसी अवॉर्ड्स में अपना जलवा दिखाया है. ये हैं टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल. उन्हें 2017 में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए टी-20 में परफॉर्मर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया है.

  1. युजवेंद्र चहल बने टी20 परफॉर्मर ऑफ द ईयर
  2. टी20 में पिछले साल दिखा चुके हैं कमाल
  3. 4 या ज्यादा विकेट 3 बार लेने वाले अकेले खिलाड़ी

युजवेंद्र चहल ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में 25 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे. वह 4  या उससे ज्यादा 3 बार टी20 में लेने वाले अकेले क्रिकेटर हैं. चहल ने अब तक 14 टी 20 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 26 विकेट अपने नाम किए हैं. 2016 में जिंबाब्वे के खिलाफ उन्होंने पहला वनडे मुकाबला खेला था.

विराट कोहली के लिए हार के बाद आई दोहरी खुशखबरी, बने क्रिकेटर अॉफ द ईयर

चहल अब तक 17 वनडे मुकाबलों में 27 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. टेस्ट के बाद दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया 6 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इसमें युजवेंद्र चहल कुलदीप यादव के साथ अपना जलवा दिखाएंगे.

जूनियर लेवल पर चेस में भारत को रिप्रेजेंट कर चुके इस प्लेयर का क्रिकेट से जुड़ाव अचानक हुआ. हरियाणा का ये प्लेयर 2009 में तब चर्चा में आया, जब इसने कूच बिहार ट्रॉफी में 34 विकेट अपने नाम कर लिए. आईपीएल में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर रह चुके हैं. अब तक वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेलते हैं. हालांकि इस बार उन्हें अब तक रिटेन नहीं किया गया है. अब सबकी नजरें नीलामी पर होंगी, कि उन्हें कौन सी टीम अपने साथ जोड़ती है.

Trending news