Hockey: अर्जुन अवॉर्ड सिर्फ मेरा नहीं, इसमें मेरे साथियों की मेहनत भी शामिल है : मनप्रीत
Advertisement

Hockey: अर्जुन अवॉर्ड सिर्फ मेरा नहीं, इसमें मेरे साथियों की मेहनत भी शामिल है : मनप्रीत

भारतीय हॉकी टीम के कप्‍तान मनप्रीत सिंह को मंगलवार को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली (कमलेश कुमार राय) : भारतीय हॉकी टीम के कप्‍तान मनप्रीत सिंह ने अपना अर्जुन अवॉर्ड पूरी टीम को समर्पित किया है. उनका कहना है कि यह अवॉर्ड उन्‍हें और बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए प्रेरित करेगा. भारतीय टीम ने मनप्रीत की कप्‍तानी में पिछले साल तीसरी बार एशिया कप अपने नाम किया था. मनप्रीत सिंह समेत 19 खिलाड़ियों को मंगलवार को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाना है. इनमें महिला हॉकी खिलाड़ी सविता भी शामिल हैं. 

हॉकी में अकेला खिलाड़ी कुछ नहीं कर सकता 
मनप्रीत ने कहा, ' जब मुझे अवॉर्ड के बारे में पता चला तो बहुत खुशी हुई. यह अवॉर्ड मुझे मेरी टीम की वजह से मिला है. मैं यह अवॉर्ड अपनी टीम को समर्पित करता हूं. हॉकी एक टीम गेम है, जिसमें अकेला आदमी कुछ नहीं कर सकता है. साथी खिलाड़ियों की कठिन मेहनत मेरे साथ थी. उन्‍होंने हर समय मेरा साथ दिया है. यह अवॉर्ड मुझे उन्‍हीं की वजह से मिल रहा है.'  

इंडोनेशिया एशियन गेम्स में जीता ब्रॉन्ज मेडल 
भारतीय टीम को हाल ही में संपन्‍न जकार्ता एशियन गेम्स में सेमीफाइनल में मलेशिया से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उसने तीसरे और चौथे स्‍थान के लिए खेले गए मैच में पाकिस्‍तान को हराकर ब्रॉन्‍ज मेडल अपने नाम किया. यदि भारतीय टीम यहां चैंपियन बनने में सफल हो जाती तो वह 2020 टोक्‍यो ओलंपिक के लिए सीधा क्‍वालीफाई कर जाती. 

एशियन गेम्स को भुलाकर आगे बढ़ना होगा 
मनप्रीत ने एशियन गेम्स में मिली हार पर कहा, ' एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में हार से हमने ये सबक लिया है कि किसी भी टीम को कमतर नहीं आंकना चाहिए. हम टोक्‍यो ओलंपिक के लिए सीधा प्रवेश करने में असफल रहे, जिससे हमें काफी निराशा हुई. अब हमें एशियन गेम्स की निराशा को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना होगा.' 

सरदार के बगैर खेलने की आदत डालनी होगी
भारतीय टीम के अनुभवी कप्‍तान और मिडफील्‍डर रहे सरदार सिंह ने हाल में अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है. क्या टीम को सरदार सिंह की कमी खलेगी? इस पर मनप्रीत ने कहा, ' सरदार एक अच्‍छे खिलाड़ी रहे हैं. मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है. ऑन द फील्‍ड और ऑफ द फील्‍ड मैंने उनसे काफी कुछ शेयर की है. उनका जाना टीम के लिए झटका तो है लेकिन सच्‍चाई यह है हमें अब उनके बगैर ही खेलना होगा.' 

दो ओलंपिक में खेल चुके हैं मनप्रीत सिंह 
भारत की ओर से अब तक 200 से अधिक इंटरनेशनल मैच खेल चुके मनप्रीत 2012 लंदन और 2016 रियो ओलंपिक की टीम का हिस्‍सा रहे हैं. मनप्रीत पिछले वर्ष लंदन में चैंपियंस ट्रॉफी में सिल्‍वर मेडल अैर 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्‍वर मेडल जीतने वाली टीम में थे. 

Trending news