वर्ल्ड कप : जानिए 11 भारतीय महिला क्रिकेटरों के बारे में, जिन्होंने मनवाया लोहा!
Advertisement

वर्ल्ड कप : जानिए 11 भारतीय महिला क्रिकेटरों के बारे में, जिन्होंने मनवाया लोहा!

हम आपको टीम इंडिया की उन 11 खिलाड़ियों से मिलवाने जा रहे हैं जिन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और फिर फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ जमकर मुकाबला किया और सबका दिल जीत लिया...

भारतीय महिला टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया (फाइल फोटो)

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप रविवार को रोमांचक मुकाबले के साथ समाप्त हो गया. टीम इंडिया भले ही फाइनल में नजदीकी मुकाबले में पीछे रह गई, लेकिन मिताली राज के नेतृत्व में उसने पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया. इस बार के वर्ल्ड कप की विशेषता यह रही कि चाहे टीवी हो या मैदान, उसे भरपूर दर्शक मिले. भारतीय महिला क्रिकेट के भविष्य की बात करें, तो यह उसके लिए संजीवनी साबित होगा. हम आपको टीम इंडिया की उन 11 खिलाड़ियों से मिलवाने जा रहे हैं जिन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और फिर फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ जमकर मुकाबला किया और सबका दिल जीत लिया...

1. मिताली राज - मूलतः जोधपुर, राजस्थान की रहने वाली मिताती का जन्म 3 दिसंबर, 1982 को हुआ था. टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज वनडे क्रिकेट में 6190 रन बना चुकी हैं और ऐसा करने वाली वह पहली महिला क्रिकेटर हैं. उनके नाम टेस्ट मैचों में दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी है. ऐसा करने वाली वह पहली महिला हैं. मिताली का रुझान शुरुआती दौर में 'भरतनाट्यम' की ओर था. उन्होंने इसकी ट्रेंनिग भी ली हुई है. बचपन में जब उनके भाई को क्रिकेट की कोचिंग दी जाती थी, तब मिताली भी उसमें शामिल हो जाती थीं. उनकी प्रतिभा को क्रिकेटर ज्योति प्रसाद ने पहचाना. मिताली राज ने वनडे में साल 1999 में डेब्यू किया था, जिसमें नाबाद 114 रन बनाए थे.

2. स्मृति मंधाना- टीम इंडिया की युवा ओपनर मंधाना का जन्म 18 जुलाई, 1886 को मुंबई में हुआ था. मिताली की तरह ही उन्होंने भी क्रिकेटर बनने के लिए अपने भाई से प्रेरणा ली. 11 वर्ष की आयु में वह महाराष्ट्र अंडर-18 टीम में चुनी गईं. उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2014 में वर्मस्ली पार्क में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. मंधाना ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उसी के खिलाफ दूसरे वनडे में पहला अंतरराष्ट्रीय शतक (102 रन) बनाया था.

3. पूनम राउत- पूनम गणेश राउत का जन्म मुंबई में 14 अक्टूबर 1989 को हुआ था. उन्होंने साल 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे खेला था. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर 320 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी, जिसमें 188 रन खुद बनाए थे.

4. हरमनप्रीत कौर- हरमनप्रीत कौर पंजाब की रहने वाली हैं. उनका जन्म 8 मार्च 1989 को मोगा में हुआ था. उन्होंने 2 टेस्टऔर 50 वनडे खेले हैं. विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हरमन ने इस वर्ल्ड कप में सबका दिल जीत लिया है. इंडिया को फाइनल में पहुंचाने में उनका अहम रोल रहा. उन्होंने सेमीफाइनल में 115 गेंदों में 171 रनों की पारी खेली थी. हरमनप्रीत ने वनडे करियर की शुरुआत ब्रेडमैन ओवल में की थी.

5. दीप्ति शर्मा- उत्तरप्रदेश की रहने वाली दीप्ति का जन्म 24 अगस्त 1997 को सहारनपुर में हुआ था. उन्होंने वनडे में 28 नवंबर, 2014 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था. इसी साल 15 मई को आयरलैंड के खिलाफ पूनम के साथ उन्होंने 320 रनों की शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप की थी.

6. वेदा कृष्णमूर्ति- वेदा कृष्णमूर्ति का जन्म 16 अक्टूबर, 1992 चिकमंगलुर के कदुर (कर्नाटक) में हुआ था. उन्होंने 30 जून, 2011 को डर्बी में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था. वेदा दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं और दाएं-हाथ की लेगब्रेक गेंदबाज़ हैं. कृष्णमूर्ति ने 11 जून 2011 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेला था.

7. झूलन गोस्वामी- झूलन निशित गोस्वामी पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. उनका जन्म नादिया में 25 नवम्बर 1982 को हुआ था. झूलन की क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे, टी-20 में देश के लिए अव्वल रही हैं. 5 फीट 11 इंच लंबी झूलन ने 14 जनवरी 2002 को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था. जबकि वनडे में झूलन का डेब्यू 6 जनवरी 2002 को इंग्लैंड के ही खिलाफ हुआ था. तेज गेंदबाज झूलन ने वनडे में दो फिफ्टी भी लगाई हैं. वर्ल्ड कप फाइनल, 2017 में उन्होंने तीन विकेट लेते हुए इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया था. वह लाइन-लेंथ के लिए मशहूर हैं.

8. सुषमा वर्मा- टीम इंडिया की विकेट कीपर सुषमा वर्मा का जन्म 3 नवंबर, 1992 हिमाचल प्रदेश के शिमला में हुआ था. सुषमा ने 16 नवंबर, 2014 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था, इसी सीरीज के दौरान 24 नवंबर को इन्होंने अपना पहले वनडे मैच का आगाज किया था.

9. पूनम यादव- पूनम यादव का जन्म 24 अगस्त 1991 को उत्तरप्रदेश के मैनपुरी में हुआ था. वह लेग स्पिनर हैं और टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में उनका अहम रोल रहा. इनके पिता रघुवीर सिंह यादव सेना में हैं. पूनम तीन वर्षों तक प्रदेश की अंडर-19 टीम की कप्तान भी रही हैं. उन्होंने पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच 16 नवंबर 2014 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जबकि साल 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला था.

10. शिखा पांडे- वायुसेना में रह चुकीं शिखा पांडे का जन्म 12 मई, 1989 को गोवा के करीमनगर में हुआ था. गोवा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग से उन्होंने इलेक्ट्रानिक्स और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री ली हुई है. उसके बाद 2011 में वह भारतीय वायु सेना में शामिल हो गई थीं. ऑलराउंडर शिखा पांडे दिलीप सरदेसाई के बाद टीम इंडिया के लिए खेलने वाली गोवा की पहली खिलाड़ी हैं.

11. राजेश्वरी गायकवाड़- राजेश्वरी गायकवाड़ ने पूरे वर्ल्ड कप में किफायती गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को खासा परेशान किया. इनका जन्म 1 जून 1991 को कर्नाटक के विजयपुर में हुआ था. राजेश्वरी ने वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 19 जनवरी 2014 को डेब्यू किया था.

Trending news