IND vs SL: ऑफ स्पिनर अश्विन के लिये रिकॉर्ड नहीं बल्कि सबसे पहले है टीम
Advertisement
trendingNow1334712

IND vs SL: ऑफ स्पिनर अश्विन के लिये रिकॉर्ड नहीं बल्कि सबसे पहले है टीम

अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में दूसरी पारी में 65 रन देकर तीन विकेट लिये जिसकी बदौलत भारत ने श्रीलंकाई पारी को 245 रन पर समेटकर 304 रन से जीत दर्ज की.

अपने छह साल के कैरियर में ही अश्विन सबसे तेजी से 250 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हो गए. (PHOTO : BCCI/Twitter)

गाले: टीम मैन माने जाने वाले भारत के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने शनिवार (29 जुलाई) को कहा कि वह कभी रिकॉर्ड को दिमाग में लेकर नहीं खेलते और उनके लिये निजी लक्ष्यों से बढ़कर टीम हित है. अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में दूसरी पारी में 65 रन देकर तीन विकेट लिये जिसकी बदौलत भारत ने श्रीलंकाई पारी को 245 रन पर समेटकर 304 रन से जीत दर्ज की.

अपने छह साल के कैरियर में ही अश्विन सबसे तेजी से 250 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हो गए. उन्हें टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने के लिये अगले छह टेस्ट में 25 विकेट और लेने हैं. अब तक उनके 50 टेस्ट में 279 विकेट हैं लेकिन उन्होंने कहा कि आंकड़े उनके लिये मायने नहीं रखते.

उन्होंने कहा,‘मेरे लिये टीम हमेशा सबसे पहले है. बचपन से मेरा सपना भारत के लिये खेलना था और मैं भारतीय क्रिकेट को नयी ऊंचाइयों तक ले जाना चाहता था.’ उन्होंने कहा,‘मेरा कोई अलग सपना नहीं था. मुझे किसी आंकड़े तक नहीं पहुंचना है . मैं देश के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं और इस प्रक्रिया में मैं खुद भी किसी मुकाम तक पहुंच जाउंगा, यह मुझे पता है.’

Trending news