एशियन गेम्स: भारत की चार गुणा 400 मीटर मिक्स्ड रिले टीम की अपील खारिज
Advertisement

एशियन गेम्स: भारत की चार गुणा 400 मीटर मिक्स्ड रिले टीम की अपील खारिज

अपीली ज्यूरी ने बीती रात विरोध दर्ज कराने की बात स्वीकार की थी लेकिन  इसे खारिज कर दिया.

बहरीन की धाविका ने रिले रेस के दौरान हिमा दास को बाधा पहुंचायी थी जिससे भारत दूसरे स्थान पर रहा. (फाइल फोटो)

जकार्ता: भारत की चैम्पियन बहरीन के खिलाफ अपील को एशियाई खेलों की एथलेटिक्स इवेंट के लिए बनी अपीली ज्यूरी ने खारिज कर दिया जिससे उसके चार गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम के रजत पदक को स्वर्ण पदक में तब्दील नहीं किया जाएगा.

भारत ने विरोध दर्ज कराया था कि बहरीन की धाविका ने रिले रेस के दौरान हिमा दास को बाधा पहुंचायी थी जिससे भारत दूसरे स्थान पर रहा.

मोहम्मद अनस, एम आर पूवम्मा, हिमा और अरोकिया राजीव की भारतीय चौकड़ी ने तीन मिनट 15.71 सेकंड से दूसरा स्थान हासिल किया. बहरीन ने तीन मिनट 11.89 सेकंड से पहला स्थान हासिल किया. यह इवेंट पहली बार आयोजित की जा रही है. अपीली ज्यूरी ने बीती रात विरोध दर्ज कराने की बात स्वीकार की थी लेकिन  इसे खारिज कर दिया.

भारतीय टीम के अधिकारी ने कहा कि हमने अपना मामला दर्ज कराया और विचार विमर्श के बाद ज्यूरी ने हमारी अपील खारिज कर दी. इसलिए नतीजा वही रहेगा और हम रजत पदक विजेता ही रहेंगे.  

 

Trending news