इटली बोर्ड के प्रमुख ने कहा, रोम दावेदारी जीता तो 2024 ओलंपिक का हिस्सा होगा क्रिकेट
Advertisement

इटली बोर्ड के प्रमुख ने कहा, रोम दावेदारी जीता तो 2024 ओलंपिक का हिस्सा होगा क्रिकेट

इतालवी क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख सिमोन गैंबिनो ने कहा है कि अगर रोम 2024 ओलंपिक की मेजबानी की दावेदारी जीतता है तो क्रिकेट खेलों के महाकुंभ का हिस्सा होगा।गैंबिनो ने यह बयान आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान दिया है।

इटली बोर्ड के प्रमुख ने कहा, रोम दावेदारी जीता तो 2024 ओलंपिक का हिस्सा होगा क्रिकेट

एडिनबर्ग: इतालवी क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख सिमोन गैंबिनो ने कहा है कि अगर रोम 2024 ओलंपिक की मेजबानी की दावेदारी जीतता है तो क्रिकेट खेलों के महाकुंभ का हिस्सा होगा।गैंबिनो ने यह बयान आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान दिया है।

इटली क्रिकेट महासंघ (एफसीआई) के अध्यक्ष गैंबिनो ने कहा, ‘अगर रोम ओलंपिक की मेजबानी करता है तो क्रिकेट को शामिल किया जाएगा।’ रोम पेरिस, लास एंजिलिस और बुडापेस्ट के साथ इन खेलों की मेजबानी की दावेदारी कर रहा है। मेजबान शहर को ओलंपिक में पांच खेलों को जोड़ने का मौका मिलेगा बशर्ते वे नियमों के अंतर्गत आते हों।

अगर रोम खेलों की मेजबानी करता है तो क्रिकेट का आयोजन बोलोग्ना में किया जा सकता है जहां 2010 में विश्व क्रिकेट लीग के डिविजन चार मैचों का आयोजन किया गया था।

आईसीसी सम्मेलन में सउदी अरब को 39वें एसोसिएट सदस्य के रूप में शामिल किया गया जबकि वैश्विक संस्था ने अमेरिकी क्रिकेट संघ (यूएसएसीए) और नेपाल क्रिकेट संघ (सीएएन) के निलंबन को स्वीकृति दी।

इस भी फैसला किया गया कि आईसीसी प्रतिनिधिमंडल निकट भविष्य में निलंबित देशाों का दौरा करेगा।

आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर ने कहा, ‘नेपाल और अमेरिका दोनों आईसीसी के महत्वपूर्ण सदस्य हैं क्योंकि उनमें काफी प्रतिभा और क्षमता है।’ उन्होंने कहा, ‘आईसीसी खेल और बाजार विकास रणनीति के तहत इन देशों को जितना अधिक संभव हो सहयोग देता रहेगा जिससे कि वे अच्छा संचालन और क्रिकेट ढांचा तैयार कर सकें।’

Trending news